छत्तीसगढ़

वनवासी विकास समिति, रायपुर महानगर द्वारा मनाया गया मकर संक्रांति परिवार मिलन


शबरी कन्या आश्रम, रोहनीपुरम रायपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 28 जनवरी रविवार को वनवासी विकास समिति रायपुर महानगर द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर परिवार मिलन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ एन. वी. रमना राव, डायरेक्टर, एन. आई. टी. रायपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जगदीश झंवर, समाजसेवी एवं व्यवसायी, श्री ईश्वर प्रसाद अग्रवाल , प्रसिद्ध उद्योगपति व अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , तथा मुख्य वक्ता के रूप मे श्री महेश बिरला, संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर महानगर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ के प्रांत अध्यक्ष श्री उमेश कच्छप द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में जनजातीय नायकों के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के बारे में जानकारी दी।मुख्य वक्ता ने अपने उदबोधन में कल्याण आश्रम के बहुआयामी उद्देश्यों के साथ ही साथ कल्याण आश्रम की जनजातीय समाज में विभिन्न क्षेत्रों में योगदानों की जानकारी दी। कार्यक्रम में शबरी कन्या छात्रावास की बहनों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य , राम भजन , सांस्कृतिक गीत व योग की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम के अंत मे धन के देवता कुबेर जी के पूजन के पश्चात् कुबेर के लड्डू की आकर्षक नीलामी की गई,जिसमे नीलामी के लिए 4 लाख 11 हजार की बोली लगी। नीलामी से प्राप्त राशि का उपयोग जनजातीय समाज के उत्थान व कल्याण आश्रम के संचालन में किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में वनवासी विकास समिति रायपुर महानगर के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व लगभग 400 से अधिक नगरवासी सम्मिलित हुए।
धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *