रायगढ़, जनवरी 2024/ राज्य शासन के दिशा-निर्देशानुुसार 10 से 28 फरवरी 2024 को फाईलेरिया उन्मुलन के लिए फाईलेरिया दवा सेवन कार्यक्रम के तहत हाथीपांव की दवाई खिलाई जानी है, जिसमें 10 से 15 फरवरी तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल, कालेज, तकनीकी संस्थानों के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में बूथ लगाकर हांथीपांव की दवा खिलाई जाएगी। साथ ही 16 से 24 फरवरी तक गृह भेट कर घर-घर जाकर दवा सेवन कराया जाएगा। शेष छुटे हुए व्यक्तियों को मॉप-अप राउंड में 26 से 28 फरवरी तक दवा का सेवन कराया जावेगा। जिसमें रायगढ़ जिले की कुल जनसंख्या के 100 प्रतिशत आबादी (1335278) में से 85 प्रतिशत (1134986) लक्षित आबादी होगी, जिनका दवा सेवन कराने पर विशेष जोर दिया जायेगा। 15 प्रतिशत आबादी जिनको दवा सेवन से वंचित रखा गया है उसमें मुख्य रूप से डीईसी दवाई हेतु 0 से 2 वर्ष तक के बच्चे, ईवरमेक्टिन दवा हेतु 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के साथ 90 से.मी. से कम उंचाई वाले व्यक्ति, अति गंभीर पीडित व्यक्तियों, इसमें गर्भवती महिला, स्तनपान कराने वाली महिला, गंभीर बीमारी से पीडि़तों को दवा नहीं दिया जाएगा। जिसमें 8 गोलियों के सेवन खाना-खाने के बाद किया जाना है इसमें किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नही होता है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी. कुलवेदी ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में छ.ग. राज्य के रायगढ़ जिले के साथ-साथ 5 अन्य जिले में यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
संबंधित खबरें
गृहिणी से एक सफल उद्यमी बनी पदमा राठिया
रायगढ़, सितम्बर 2022/ आज गांव की महिलाएं केवल परिवार एवं गृहस्थी तक ही सीमित नहीं है, वह भी अपने कार्यों से स्वयं की पहचान बनानी चाहती है, बस उन्हें तलाश है तो केवल एक अवसर की? और यही अवसर उन्हें शासन की योजना दे रही है। जिससे वे आज सालाना लाखों रुपये की आय अर्जित […]
दुर्घटनाजन्य सड़क खण्डों और ब्लैक स्पाट्स कप्राथमिकता से सुधार के निर्देशमुख्य सचिव ने सड़क सुरक्षा के संबंध में ली बैठक
रायपुर, अप्रैल 2022/मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभागों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सबकी सहभागिता से सड़क सुरक्षा के उपायों का बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। मुख्य सचिव श्री जैन ने आज यहां […]
कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न धार्मिक सामाजिक एवं राजनैतिक आयोजन के लिए नियमानुसार प्रशासनिक अनुमति अनिवार्य
बीजापुर जनवरी 2022- जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री देवेश कुमार धु्रव सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी मौजूद थे। जिले का कानून […]