छत्तीसगढ़

राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य अभियान के रूप में लेकर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश

*पीएम जनमन योजना के तहत बैगा बसाहटों में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करें*

*आकांक्षी ब्लॉक गौरेला में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण के क्षेत्र में लाए प्रगति*

*धान खरीदी केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने नोडल अधिकारियों को निर्देश*

*कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक*

                   गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 30 जनवरी 2024/ राज्य शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में प्रचलित समस्त अंत्योदय राशन कार्ड, प्राथमिकता वाले राशन कार्ड, निराश्रित राशन कार्ड, निशक्तजन राशन कार्ड तथा सामान्य राशन कार्ड के नवीनीकरण का कार्य अभियान के रूप में लेकर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने राशन कार्ड के नवीनीकरण कराने सभी जनपद सीईओ को मुनादी, दीवार लेखन आदि के माध्यम से समुचित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड की नवीनीकरण की कार्यवाही 29 फरवरी 2024 तक पूर्ण किया जाना है। हितग्राहियों द्वारा आवेदन की समयसीमा 25 जनवरी से 15 फरवरी तक निर्धारित है।
कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के तहत गौरेला विकासखंड के सभी 54 बैगा बसाहटों में जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जनधन बैंक खाता, उज्जवला गैस कनेक्शन, केसीसी, किसान सम्मान निधि, सड़क सम्पर्क हेतु सर्वे आदि कार्यों को शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत गौरेला ब्लाक मंे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में औसत रूप से प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को 10वीं एवं 12 बोर्ड परीक्षा का परिणाम 60 प्रतिशत से अधिक लाने का लक्ष्य के तहत बच्चों का अवकाश के दिनों में अथवा कक्षा के बाद अतिरिक्त क्लॉस लेने के निर्देश दिए।
                      कलेक्टर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को उनसे सम्बद्ध धान खरीदी केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने और जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्व विभाग की स्वामित्व योजना के तहत लक्षित कार्यो को पूर्ण करने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए। उन्होने जर्जर आगंनबाड़ी केंद्रों को डिस्मेंटल कराने, निर्माणाधीन केंद्रों को शीघ्र पूर्ण करने तथा पूर्ण हो चुके केंद्रों को महिला एवं बाल विकास विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश निर्माण विभागों को दिए।
                     कलेक्टर ने जनसमस्याओं-जनशिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की तथा लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने आंगनबाड़ी सहायिकाओं-कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन की शर्तो के अनुरूप आवेदन लेने और स्क्रूटनी के बाद शीघ्र नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होने भू-अर्जन का क्षतीपूर्ती मुआवजा, बकाया भुगतान, भूमि आबंटन, अहाता निर्माण, शौचालय निर्माण, अवैध वसूली, फर्जी तरीके से राशि आहरण की जांच कराने, आवास निर्माण, अतिक्रमण, डायवर्सन, बाउंड्रीवाल, कब्जे के आधार पर सीमांकन एवं नक्शा बटांकन, सहायता राशि प्रदान करने सहित विभिन्न प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे एवं आनंदरूप तिवारी, एसडीएम पेंड्ररोड अमित बेक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ ललित शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी जेेके शास्त्री, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *