189 प्रकरण अनुशंसा के लिए प्रस्तुत
मुंगेली 30 जनवरी 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव की अध्यक्षता में पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक में योजना से संबंधित आवेदनों को अनुशंसा के लिए प्रस्तुत किया गया। ग्राम पंचायत एवं स्थानीय निकाय द्वारा सत्यापन के पश्चात 189 प्रकरण पुनरीक्षण एवं अनुशंसा के लिए प्रस्तुत किए गए, बैठक में इसकी अनुशंसा की गई। गौरतलब है कि पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कारीगरों, शिल्पकारों की पहचान कर विश्वकर्मा के रूप में उनका कौशल उन्नयन करना है। योजना अंतर्गत उत्पादकता और क्षमता बढ़ाने के लिए ऋण सहायता, आधुनिक औजार एवं टूलकिट भी प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक शिल्पकारों/कारीगरों को कामन सर्विस सेंटर या पीएम विश्वकर्मा योजना पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। पंजीयन के लिए आधार, मोबाईल नम्बर, बैंक विवरण, राशनकार्ड आदि दस्तावेज आवश्यक है। पंजीयन के पश्चात विश्वकर्मा के रूप में पहचान कर प्रमाण पत्र व आई. डी. प्रदान किया जाएगा तथा कौशल उन्नयन के लिए बुनियादी प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
जिले में योजना के अंतर्गत कुल 07 हजार 400 शिल्पकारों/कारीगरों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया था। लक्ष्य के अनुरूप अब तक 03 हजार 700 से अधिक शिल्पकारों/कारीगरों का पंजीयन किया जा चुका है। इस प्रकार अब तक 50 प्रतिशत से अधिक लोगों का पंजीयन हो चुका है। योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्टोरेट स्थित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मुंगेली के कक्ष क्रमांक 215 में सम्पर्क किया जा सकता है। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र सिंह पाटले सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।