छत्तीसगढ़

दुर्घटना रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट वाली जगहों पर दें विशेष ध्यान: कलेक्टर

सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान चलाने के दिए निर्देश

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

मुंगेली 30 जनवरी 2024// जिला कलेक्टोरट स्थित मनियारी सभा कक्ष में आज सड़क सुरक्षा के मद्देनजर बैठक का आयोजन हुआ। कलेक्टर श्री राहुल देव की अध्यक्षता में ब्लैक स्पॉट, हेलमेट व सीट बेल्ट जैसे आदि विषयों पर गहन समीक्षा की गई एवं समिति द्वारा सड़क दुर्घटना से बचाने पर भी जोर दिया गया। कलेक्टर श्री देव ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सुरक्षा के उपायों पर जागरूकता एवं जानकारी आवश्यक है। बैठक में राजकीय सड़कों व राष्ट्रीय राजमार्ग व मार्ग के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपायों में विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से अमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए अपील की साथ ही जरूरत के अनुरूप ट्रैफिक सिग्नल और अन्य अधोसंरचना कार्यो को सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा, साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने पर बल दिया। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले के संभावित दुर्घटना क्षेत्रों को चिन्हांकित कर सड़क सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने यातायात नियमों का पालन एवं सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्गो को सहायक सड़कों से जोड़ने वाले जंक्शन पॉइंट पर गति अवरोध के लिए मानक रंबल स्ट्रिप बनाने पर बल दिया। इस हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को चिन्हांकित स्थानों में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये कहा।
कलेक्टर ने जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए लोगों को हेलमेट पहनने लगातार प्रेरित करने कहा। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे में दुर्घटना के नियंत्रण के लिए पेट्रोलिंग वाहन लगातार चलते रहे। ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्रवाई जारी रखें। उन्होंने अभियान चलाकर शिविरों के जरिए लर्निंग लायसेंस बनवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल बसों एवं ड्राइवरों की समय-समय पर फिटनेस जांच करें तथा स्कूल बसों में क्षमता से ज्यादा बच्चे न बैठाए जाए। उन्होंने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने यातायात पुलिस और आरटीओ संयुक्त रूप से कार्य करें। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़क दुर्घटना में घायलों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित रूप से उपचार की सुविधा मुहैया कराई जाए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय सहित संबंधित विभाग प्रमुख मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *