बलौदाबाजार, जनवरी 2024/कबीर नगर दामाखेड़ा में 14 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक माघ मेला के अवसर पर विशाल संत समागम समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इस मौके पर जुटते हैं। आज कलेक्टर चंदन कुमार ने सभी अधिकारियों की बैठक कर प्रारंभिक तैयारी करने के निर्देश दिए है। उन्होने सभी संबधित अधिकारियों शत प्रतिशत तैयारी मेले प्रारंभ करने के तीन दिन पूर्व ही करने कहा गया है। ताकि समय सीमा के पूर्व सभी तैयारी पूर्ण कर लेवे।
कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि पवित्र दामाखेड़ा की महिमा के अनुरूप तमाम प्रशासनिक तैयारियां की जाएगी। उन्होंने मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश पीएचई विभाग के अधिकारियों को दिए। मेला के दौरान निरंतर बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए पर्याप्त ट्रांसफार्मर के साथ जनरेटर का इंतजाम भी रखे रहने को कहा गया है। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को आस-पास के गांवों के स्कूल, सामुदायिक भवन और हाॅस्टलों में भी ठहराया जाएगा। साफ-सफाई की समुचित तैयारी रहेगी। सिमगा और भाटापारा नगरीय निकाय से सफाई कर्मचारी दिन-रात तैनात रहेंगे। यातायात एवं पार्किंग के लिए पुलिस विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 घण्टे चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। भाटापारा और बलौदाबाजार से एम्बुलैंस और संजीवनी एक्सप्रेस वाहन मुस्तैद रहेंगे। आश्रम द्वारा भोजन भण्डारा की व्यवस्था की जाएगी। मेला शुरू होने के पहले फड से धान का उठाव और परिवहन पूर्ण किए जाने के निर्देश डीएमओ को दिए गए। मेला स्थल पर अस्थाई शौचालय अैार स्नानागार बनाया जाएगा। फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी तैनात रहेगी। ग्राम पंचायत भवन में मेला के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। बैरिकेडिंग के लिए बांस-बल्ली की व्यवस्था वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त बैठक मे जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,डीएफओ मयंक अग्रवाल,अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का,एसडीएम रोमा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।