*अवैध धान खपाने की कोशिश में 2 मेटाडोर धान को किया गया जब्त*
बलौदाबाजार, जनवरी 2024/अवैध धान परिवहन एवं संग्रहण में रोक लगाने हेतु कलेक्टर श्री चंदन कुमार के द्वारा राजस्व, खाद्य,सहकारिता,मण्डी के अधिकारी, कर्मचारियों को लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए है। जिसके तहत कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत रात्रि को मण्डी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्वराज माजदा सीजी 10 सी 8046 को चालक श्री दिगम्बर कश्यप निवासी ग्राम झबडी जो कि मण्डी विभाग के अधिकृत अनुज्ञप्ति धारी धान व्यापारी है एवं वाहन कमांक सी जी 04 डब्ल्यू 1711 वाहन चालक श्री जितेन्द्र जायसवाल निवासी ग्राम सुकली जो कि मण्डी विभाग के अधिकृत अनुज्ञप्ति धारी धान व्यापारी के द्वारा अवैध रुप से धान परिवहन करते पाया गया। धान परिवहन के संबंध में पूछताछ करने ना ही संतोष प्रद जवाब दे पाया ना ही किसी प्रकार के वैध दस्तावेज बिल बिजक पत्रक प्रस्तुत नहीं कर पाया। अंत उक्त अभियुक्त के खिलाफ कृषि उपज मण्डी अधिनियम के तहत पूरे धान को जब्त कर आवश्यक कार्यवाही हेतु कृषि उपज मण्डी कसडोल की सुपुर्दगी में रखा गया है। उक्त प्रकरण को कलेक्टर महोदय को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है। उनके निर्देश उपरांत आगामी अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
खाद्य अधिकारी श्री विमल दुबे ने बताया कि कलेक्टर श्री कुमार के निर्देश पर धान खरीदी तक राजस्व, खाद्य, सहकारिता, मण्डी के अधिकारीकर्मचारियों के द्वारा लगातार निगरानी एवं जांच किया जावेगा एंव धान खरीदी के अंतिम दिवस दिनांक 31 जनवरी को उपार्जन केन्द्र हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी (ग्रा.कृ.वि.अधि.पटवारी) से सत्यापन का कार्य पूर्ण कराकर अंतिम खरीदी प्रमाण पत्र भी लिये जाने के निर्देश कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा दिये गये है।
*आज तक की खरीदी*
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के कुल 1 लाख 60 हजार 811 पजीकृत किसान है। जिसमे से आज दिनांक तक 1 लाख 50 हजार 871 किसानों ने 8 लाख 7 हजार 367 में टन धान की बेच चुके है।