छत्तीसगढ़

संभागायुक्त ने दिग्विजय स्टेडियम, जिला चिकित्सालय एवं आरोहण बीपीओ सेंटर का किया निरीक्षण

  • अग्निवीर एवं पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं से की मुलाकात, अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करने युवाओं को किया प्रेरित
  • जिला चिकित्सालय बसंतपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी
  • आरोहण बीपीओ सेंटर में 2 हजार सीट बढ़ाने के दिए निर्देश
    राजनांदगांव 01 फरवरी 2024। संभागायुक्त दुर्ग संभाग श्री सत्य नारायण राठौर ने आज दिग्विजय स्टेडियम, जिला चिकित्सालय बसंतपुर एवं आरोहण बीपीओ सेंटर टेड़ेसरा का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल उपस्थित रहे। संभागायुक्त श्री राठौर ने दिग्विजय स्टेडियम में भारतीय सेना में अग्निवीर एवं राज्य शासन की पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं से मुलाकात की और उन्हें अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। युवाओं ने उन्हें बताया कि वे देश की सेवा करने के लिए अग्निवीर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिले से अधिक से अधिक युवाओं का चयन होना चाहिए। उन्होंने परीक्षा के पैटर्न और फिजिकल परीक्षा की तैयारी एवं पाठ्यक्रम की जानकारी ली और प्रशिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उनहोंने युवाओं को परिणाममूलक तैयारी करने के लिए कहा।
    संभागयुक्त श्री राठौर ने जिला चिकित्सालय बसंतपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी व आईपीडी, फिजियोथैरेपी कक्ष, महिला वार्ड, ब्लड बैंक, हमर लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। संभागायुक्त ने स्टॉफ, किचन की व्यवस्था, आयुष्मान कार्ड वाले मरीज, सिकल सेल एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने टेड़ेसरा स्थित आरोहण बीपीओ सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने वहां कार्यरत युवाओं से बातचीत की। उन्होंने आरोहण बीपीओ सेंटर में 2 हजार सीट बढ़ाने के निर्देश दिए तथा कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। उन्होंने वहां युवाओं को मिल रहे प्रशिक्षण एवं रोजगार की प्रशंसा की। सभी को बीपीओ सेंटर को और अच्छा करने के लिए कहा।
    कलेक्टर ने श्री संजय अग्रवाल ने दिग्विजय स्टेडियम में अग्निवीर अंतर्गत भारतीय सेना तथा पुलिस भर्ती के लिए की जा रही तैयारी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने इस भर्ती परीक्षा के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन विभाग के अधिकारियों को समन्वित तरीके से व्यवस्था करने के लिए कहा। जिला चिकित्सालय बसंतपुर में उन्होंने रक्तदान के लिए शिविर लगाने के लिए कहा। उन्होंने आरोहण बीपीओ सेंटर के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम श्री अरूण वर्मा, ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, खेल प्रशिक्षक श्री रणविजय प्रताप सिंह व श्रीमती ममता मौर्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *