छत्तीसगढ़

ग्राम अर्जुनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

  • कलेक्टर ने लिया स्वास्थ्य शिविर का जायजा
    राजनांदगांव 01 फरवरी 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम अर्जुनी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुनी में जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा एबीस ग्रुप के समन्वय से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। कलेक्टर ने कहा कि शिशुवती व गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण के विषय में जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने स्वस्थ और सुपोषित समाज के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुनी में जन्मी बालिका की माता को एबीस ग्रुप द्वारा तैयार किए गया ममता किट प्रदान किया। शिविर में पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, डॉ. नरेंद्र गांधी, डॉ. मिताली, डॉ. हिमांशु नामदेव, डॉ. मुमताज बेगम ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
    शिविर में कुल 139 कुपोषित बच्चों तथा 118 गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। एबिस ग्रुप द्वारा सभी कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट तथा गर्भवती माताओं को ममता किट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर, एबिस ग्रुप के डॉ. डी पलोमी बनर्जी, परियोजना अधिकारी डोंगरगांव डॉ. वीरेन्द्र कुमार साहू, खंडचिकित्सा अधिकारी डॉ. रागिनी चंद्रा, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती नूपुर पंचाल, श्रीमती गीतांजलि दीवान, श्रीमती पूजा दीक्षित, एबिस ग्रुप से सुश्री महिमा, सुश्री भूमिका साहू, श्री पुनेश, स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी के समस्त स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *