लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने अधिकारियों को दिए निर्देश
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
मुंगेली, फरवरी 2024// जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री राहुल देव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, जांच एवं टीकाकरण की जानकारी ली और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर नियमित जांच व आवश्यक सलाह एवं परामर्श उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी ब्लॉक मेडिकल अधिकारी और बीपीएम इसका गंभीरता से मॉनिटरिंग करें। प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें। उन्होंने संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने, लक्ष्य के अनुरूप सिकल सेल जांच करने तथा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंर्तगत लक्षण वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में एनीमिया प्रतिशत, स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में आईएफए टैबलेट एवं सिरप की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का अनिवार्य रूप से हीमोग्लोबिन जांच करें। उन्होंने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्रसार दर में लक्ष्य के अनुरूप कमी लाने और कुष्ठ रोगियों को आवश्यक दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छूटे हुए शतप्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत चिरायु कार्यक्रम, राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम, अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, गैर संचारी रोग कार्यक्रम आदि की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए जारी अधिनियम का कड़ाई से पालन कराने और नर्सिंग होम एक्ट के तहत निजी चिकित्सालयों का निरीक्षण कर नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन हेतु सभी स्वास्थ्य अमला जिम्मेदारी और जवाबदेही के साथ गंभीरतापूर्वक कार्य करें। हेल्थ केयर पैरामीटर में जिले का रैंक ऊपर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक समय पर उपस्थित होकर मरीजों का उपचार करें। स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित हो व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधा में वृद्धि हेतु अधोसरंचना विकास, रंगरोगन, मानव संसाधन, आवश्यक उपकरण आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि जिला प्रशासन स्वास्थ्य सुविधाओ को लेकर बहुत गंभीर है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर जिले के नागरिकोें को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र पैकरा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एम. के. राॅय, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे, ब्लॉक मेडिकल अधिकारी, बीपीएम सहित विभागीय अमला मौजूद रहे।