छत्तीसगढ़

सेवानिवृत्त होने वालों को अधिकारी-कर्मचारी का संवेदनशीलता के साथ सभी स्वत्वों का समय पर करें भुगतान-कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.

सेवानिवृत्त हो रहे 16 कर्मचारियों को कलेक्टर ने दिया पेंशन प्राधिकार पत्र
जगदलपुर, 02 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि लम्बी अवधि तक शासकीय सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को शासकीय नियमों के अनुसार उनके हक एवं पात्रता अनुसार सभी स्वत्वों का समय पर भुगतान करने हेतु विभागीय अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के प्रकरणों पर संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवकों की स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की।

     कलेक्टर ने शुक्रवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में माह जनवरी में सेवानिवृत्त हुए 16 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पुष्पमाला एवं शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किए। वहीं इन सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री संजय सोनवानी ने बताया कि इस माह सेवानिवृत्त हो रहे 16 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र जारी की गई है। इस अवसर पर कार्यालय संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन से संयुक्त संचालक श्री कमलेश रायस्त सहित जिला कोषालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *