छत्तीसगढ़

जिले को आबंटित ईवीएम मशीनें राजनैतिक दलों की मौजूदगी में प्राप्त कर वेयरहाउस में किया गया सुरक्षित भंडारण

अंबिकापुर 02 फरवरी 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा साधारण निर्वाचन 2024 हेतु उपयोग के लिए ईवीएम मशीनों का अंतर्जिला अंतरण शुक्रवार को राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया गया। जिसके तहत निर्वाचन के दौरान उपयोग किए जाने के लिए मुंगेली, रायपुर, जांजगीर और रायगढ़ जिले से कुल 400 ईवीएम मशीन सरगुजा जिले में प्राप्त की गई हैं।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में मशीनों को संबंधित जिलों से प्राप्त कर और मशीनों के साथ आवश्यक सामग्रियों को प्राप्त कर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वेयरहाउस में सुरक्षित भंडारित किया गया है। मुंगेली और रायपुर जिले से समन्वय कर मशीनों के सुरक्षित भंडारण के लिए नायब तहसीलदार अम्बिकापुर श्री अजय गुप्ता को दायित्व सौंपा गया। जांजगीर और रायगढ़ से मशीन प्राप्त कर वेयरहाउस में सुरक्षित भंडारण के लिए नायब तहसीलदार लखनपुर श्री उमेश तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारी और जिला निर्वाचन कार्यालय से अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *