दुर्ग, फरवरी 2024/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर तथा इसीआईएल हैदराबाद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 02 फरवरी 2024 को इवीएम, वीवीपीएटी फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) का ऑनलाईन प्रशिक्षण, वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. के. दुबे सहित सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे।
निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 62. पाटन, 63. दुर्ग ग्रामीण, 64. दुर्ग शहर, 66. वैशाली नगर एवं 67. अहिवारा के ई.व्ही.एम. वीवीपीएटी मशीनों को स्ट्रांग रूम श्रीशंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज जुनवानी भिलाई से वेयर हाउस कलेक्ट्रेट परिसर दुर्ग में शिफ्ट किए जाने की अनुमति प्राप्त होने पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों तथा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों को पूर्व सूचना दी जाकर आज 02 फरवरी 2024 से ई.व्ही.एम. वीवीपीएटी मशीनों का परिवहन का कार्य प्रांरभ किया गयार्। इ.वी.एम./ वीवीपीएटी के फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) का कार्य 05 फरवरी से 14 फरवरी 2024 तक इसीआईएल हैदराबाद से आए हुए इंजीनियर की उपस्थिति में निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के दिशा निर्देश अनुरूप संपादित किया जायेगा ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग के दौरान नोडल अधिकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामित अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी जो कि एफएलसी सुपरवाइजर होंगे एवं कलेक्टर स्वयं हर दिन एफएलसी के कार्य का सतत पर्यवेक्षण करेंगे। एफएलसी के कार्य की सतत एवं निर्बाध निगरानी भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर द्वारा वेब कास्टिंग के माध्यम से की जावेगी। ई वी एम की एफएलसी का कार्य कलेक्ट्रेट दुर्ग के पीछे जिला निर्वाचन कार्यालय के वेयरहाउस में संपन्न किया जावेगा। इस हेतु सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य राजनैतिक दलों एवं गत विधानसभा निर्वाचन 2023 के सभी अभ्यर्थियों को लिखित में सूचना दी गई है, कि वे या उनके अधिकृत प्रतिनिधि एफएलसी के दौरान उपस्थित रहें। फर्स्ट लेवल चेकिंग के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा मॉक पोल की गतिविधि को देखा जा सकेगा एवं मॉक पोल एवं एफएलसी के कार्य के संदर्भ में संतुष्टि प्रमाण पत्र विहित प्रारूप में प्राप्त किया जा सकेगा। इवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग के दौरान उक्त परिसर में सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स प्रतिबंधित रहेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति उक्त परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। जितने भी लोग एफएलसी में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाग लेंगे उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी के तरफ से अधिकृत पास जारी किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में इवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग के अतिरिक्त लोकसभा निर्वाचन 2024 के संदर्भ में नाम निर्देशन, आदर्श आचरण संहिता एवं अन्य निर्वाचन गतिविधियों के संदर्भ में दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।