मुख्यमंत्री ने तीर धनुष लेकर लक्ष्य पर साधा निशाना
रायपुर 3फरवरी 2024/एसएनएस/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज नारायणपुर जिले के कुम्हारपारा में आयोजित किसान मेला- 2024 में शामिल हुए। इस दौरान मेले के प्रमुख कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व मुख्यमंत्री श्री साय तीरंदाजी के प्रशिक्षार्थियों से मिले।
मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षार्थियों के आग्रह पर अपने हाथों से तीर धनुष लेकर लक्ष्य पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने तीर से सीधे लक्ष्य के केंद्र पर निशाना लगाया।