रायगढ़, फरवरी 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एन.मंडावी की अध्यक्षता में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आरोग्यम् सभा कक्ष में प्रात: 11 बजे से जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी राष्ट्रीय कार्यक्रम के समस्त नोडल अधिकारी के साथ समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक ली गई। शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण किशोर स्वास्थ्य एवं शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति, एनएचएम अंतर्गत समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की वित्तीय प्रगति, राष्ट्रीय कैंसर, ह्दयरोग, मधुमेह एवं स्ट्रोक नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम, मेटरनल हेल्थ, शिशु टीकाकरण, घर-घर सर्वे करने के लिये, परिवार नियोजन, सिकलसेल कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, एकीकृत निगरानी कार्यक्रम, बीमारी रोकथाम, राज्य नोडल एजेंसी तथा आयुष्मान भारत राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। संस्थागत प्रसव को बढ़वा देने हाईरिस्क गर्भवती माताओं के फालोअप, खान-पान, दवा की काउन्सिलिंग करने के लिये निर्देशित किया गया।
