छत्तीसगढ़

सभी राजस्व निरीक्षक मण्डल में आयोजित किया गया जनसमस्या निवारण शिविर

मोहला 05 फरवरी 2024। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में समस्त राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के अंतर्गत कुल 469 आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने सभी प्रकारणों की जांच कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने निर्देशित किया है। प्राप्त आवेदनो में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन नक्शा बटांकन, आय, जाति निवास, ऋण पुस्तिका, पट्टा वितरण आदि से सम्बंधित आवेदन शामिल है।
गत दिवस 3 फरवरी को जिले के 13 राजस्व निरीक्षक मंडल में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। प्राप्त आवेदनों की संख्या इस प्रकार है। विकासखंड अम्बागढ़ चौकी के अंतर्गत धानापायली में 69, चिल्हाटी में 27, आतरगांव में 26, कौडीकसा में 38, बांधाबाजार में 83 आवेदन प्राप्त हुए है। इसी प्रकार मानपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुर में 30, भर्रीटोला में 37, खड़गांव में 20, औंधी में 17 आवेदन तथा मोहला विकासखंड के अंतर्गत भोजटोला में 43, धोबेदंड में 06, डुमरटोला में 07 व गोटाटोला में 70 आवेदन जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त हुए है। इस प्रकार से कुल 469 आवेदन प्राप्त हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *