छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जिला ग्रंथालय का किया औचक निरीक्षण

नवीन भवन निर्माण तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने दिए निर्देश

मुंगेली, फरवरी 2024 // कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला मुख्यालय स्थित जिला ग्रंथालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रंथालय के बच्चों से बात-चीत कर उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्रंथालय में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, कम्प्यूटर, बैठक व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रंथालय परिसर में नवीन भवन निर्माण के लिए आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली तथा जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रांरभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला ग्रंथालय में प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी पुस्तकों की उपलब्धता की भी जानकारी ली और युवाओं से चर्चा कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत और लगन जरूरी है, अनवरत मेहनत और प्रयासों से ही लक्ष्य हासिल होता है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, लोरमी एसडीएम श्री प्रवीण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *