छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री चौहान ने बिलाईगढ़ क्षेत्र के आंगनबाड़ी और स्कूल का निरीक्षण किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम गोविंदवन के आंगनबाड़ी केन्द्र और स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री चौहान ने आंगनबाड़ी केन्द्र में महतारी वंदन योजना फार्म भर रहे महिलाओं से बातचीत किया। उन्होंने कहा कि आप सभी महिलाएं अपने आस-पड़ोस, सगे-संबंधियों को इस योजना के लाभ, फार्म भरने और आवेदन के साथ संलग्न करने वाले दस्तावेज आदि के बारे में जानकारी प्रदान करें। कलेक्टर श्री चौहान ने गोविंदवन के स्कूल में बच्चों से कक्षा में मुलाकात किया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छे से पढ़ाई करें। कक्षा के पीछे बैठने वाले भी सामने बैठने वाले के समान पढ़कर आत्मविश्वास से पढ़ें। किसी भी प्रकार का परीक्षा का भय मन में नही पालें, अपनी मेहनत पर विश्वास करें और परीक्षा में सफल हों। इस दौरान कलेक्टर श्री चौहान को स्कूल परिसर में शौचालय, अहाता आदि के निर्माण के लिए मांग किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पंचायत श्री हरिशंकर चौहान, एसडीएम बिलाईगढ़ डॉ. स्निग्धा तिवारी, एसडीओ आरईएस श्री शैलेन्द्र वर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *