जगदलपुर, फरवरी 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के विस्थापन प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों से चर्चा किए। सुरक्षा और अन्य व्यवस्था के तहत बस्तर जिले के जगदलपुर, नारायणपुर और चित्रकोट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 11 जगहों के विस्थापन के प्रस्ताव में राजनीतिक दलों से सहमति ली गई।
इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी राजनीतिक दलों को निर्वाचन स्ट्रांग रूम में किया जा रहा एफएलसी कार्य का निरीक्षण करते रहने को कहा गया। इस अवसर पर डिप्टी डीईओ श्री प्रवीण वर्मा, डीएसपी अपूर्वा सहित राजनीतिक दल कांग्रेस, बीजेपी, आप और अन्य दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
