तरईगांव में आयोजित शिविर को व्यवस्थित करने दिए निर्देश
योजना को लेकर महिलाओं में दिखा गजब का उत्साह
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 07 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत सारबहरा, पतरकोनी एवं तरईगांव में आयोजित शिविर में महतारी वंदन योजना के तहत भरवाए जा रहे आवेदनों का अवलोकन किया। उन्होंने योजना के लिए निर्धारित पात्रता के अनुरूप आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कराने के निर्देश पंचायत सचिवों को दिए। साथ ही कहा कि फार्म के साथ संलग्न करने वाले दस्तावेज-पासपोर्ट साईज फोटो,े आधार कार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी स्पष्ट होनी चाहिए ताकि स्क्रूटनी एवं पोर्टल में एंट्री करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।
कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित महिलाओं से चर्चा की, उनसे योजना का नाम एवं योजना से मिलने वाली लाभ के बारे में जानकारी ली। इस योजना को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह देखा गया। पिछले 2 दिनो में सारबहरा में 350, पतरकोनी में 150 और तरइगांव में 400 महिलाओं से आवेदन फार्म भरवाए जा चुके है। कलेक्टर ने शिविर स्थत पर सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, वार्ड पंच को उपस्थित रह कर सभी पात्र महिलाओं का फार्म भरवाने और हस्ताक्षर करने कहा। उन्होने पेंशन प्राप्त हितग्राहियों की सूची भी पृथक से तैयार करने कहा, जिससे उन्हे महतारी वंदन योजना के तहत अंतर की राशि प्रदान की जा सके। उन्होने पतरकोनी में पंजीयन हेतु महिलाओ की अधिक उपस्थिति को देखते हुए बरामदे में टेबल लगाकर व्यवस्थित रूप से फार्म भरवाने के निर्देश सचिव को दिए। इस दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए के पी तेंदुलकर एवं जनपद सीईओ गौरेला एचएल खोटेल भी उपस्थित थे।