जिला सत्र न्यायाधीश और कलेक्टर ने स्थल में पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा
मुंगेली 07 फरवरी 2024// न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के लिए विकासखंड मुंगेली के ग्राम खेढ़ा में आवासगृह का निर्माण किया जायेगा। छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से 08 फरवरी को इसका भूमिपूजन करेंगे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चंद्रकुमार अजगल्ले और कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज स्थल पर पहुंचकर भूमिपूजन कार्यक्रम हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि निर्धारित समय-सीमा में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री बलराम देवांगन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि जिले में न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के लिए कुल 30 नग आवासगृह का निर्माण किया जाएगा। जिसमें बी टाइप 01 नग, ई टाइप 01 नग, जी टाइप 03 नग, एच टाइप 16 नग और आई टाइप 09 नग शामिल है।