अंबिकापुर, फरवरी 2024/ भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संभागायुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री विलास भोस्कर, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप सरगुजा श्री नूतन कुमार कंवर, के द्वारा जिले से उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए, मतदान शपथ दिलाया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री नूतन कंवर ने छात्र-छात्राओं को बताया कि ऐसे युवा जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है। वे ऑनलाईन वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से फार्म 06 भरकर अपना आवेदन कर सकते है। साथ ही आफलाईन आवेदन हेतु बी.एल.ओ. से आवेदन करा सकते हैं। अगर मतदाता सूची में उनसे संबंधित जानकारी में किसी प्रकार की त्रुटि हो गई हो तो फार्म 08 के माध्यम से संशोधन कर सकते है।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री टेकचन्द अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला, विद्यालयों से शिक्षकगण एवं अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2024/02/SWEEP-KARYAKRAM-1-1210x642.jpg)