आरटीओ द्वारा वाहनों की, की जा रही जांच
कलेक्टर द्वारा सड़क दुर्घटना रोकने के लिए दिए गए थे निर्देश
रायपुर 09 फरवरी 2024/कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह द्वारा कल गुरूवार को अभनपुर के दुर्घटनाजन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया था और आवश्यक निर्देश दिए गए थे। इसी परिपालन में संबंधित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। रायपुर, जगदलपुर मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है, जिनके द्वारा यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है। इसी मार्ग पर दोंनो स्पीड ब्रेकर बनाया गया है, जिससे तेज चलने वाले वाले वाहनों की गति पर नियंत्रण होगा। साथ ही सिग्नल का समय भी बढ़ाया गया है, ताकि पैदल चलने वालों की आसानी से आवा-जाही हो सके। इसी तरह अभनपुर राजिम मार्ग पर तीन स्पीड ब्रेकर बना दिए गए है। इस मार्ग पर आरटीओ टीम द्वारा वाहनों की जांच भी की जा रही है।