इच्छुक अभ्यर्थी 20 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं आवेदन बीजापुर, फरवरी 2024- शासन द्वारा स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। जिसके लिए 20 फरवरी 2024 तक कार्यालयीन समय सायं 5ः30 बजे तक महिला एवं बाल विकास परियोजना बीजापुर में व्यक्तिगत रुप से अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन जमा किया जा सकता है। रिक्त पदों के अंतर्गत ग्राम पंचायत गमपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र गमपुर हिरोलीपारा एवं ग्राम पंचायत कुवेम के आंगनबाड़ी केन्द्र कुवेम, नैमेड़ के आंगनबाड़ी केन्द्र नैमेड़ गागुरपारा ग्राम पंचायत मिड़ते के आंगनबाड़ी केन्द्र कचलारम पटेलपारा, गुज्जा कोंटा के आंगनबाड़ी केन्द्र गुज्जा कोंटा, तोयनार प्रधानपारा, बीजापुर वार्ड नं. 07 के आंगनबाड़ी केन्द्र शांतिनगर 03, गंगालूर पोरियामपारा बोदापारा, गंगालूर पोटामपारा, कोयाईटपाल के आंगनबाड़ी केन्द्र तराईपारा में 1-1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद रिक्त है जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किया गया। इसी तरह सहायिका के रिक्त पद हेतु ग्राम कुवेम के आंगनबाड़ी केन्द्र कुवेम, गमपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र गमपुर कर्रेपारा और मुच्चापारा, नैमेड़ के आंगनबाड़ी केन्द्र गागुरपारा, कचलारम पटेलपारा, गुज्जा कोंटा, तोयनार प्रधानपारा, वार्ड क्रमांक 07 शांतिनगर 03 मण्डीपारा वार्ड क्रमांक 05, गंगालूर के पोरियामपारा बोदापारा, पोटामपारा एवं कोयाईटपाल तराईपारा के आंगनबाड़ी केन्द्र में 1-1 सहायिका के पद रिक्त है।
आंगनबाड़ी के पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं उर्त्तीण एवं सहायिका के लिए 8वीं उर्त्तीण निर्धारित की गई है। अंागनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति संबंधि निर्देश-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका का पद के लिए 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 01 वर्ष या 1 वर्ष से अधिक सेवा कार्यकर्ता/सहायिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छुट दी जाएगी। परियोजना अधिकारी द्वारा जारी किया गया अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य किया जाएगा। आवेदिका उसी ग्राम या वार्ड की स्थायी निवासी होना चाहिए जिस ग्राम या वार्ड में आंगनबाड़ी के केन्द्र स्थित है। शहरी/ग्रामीण/आदिवासी परियोजना में कोई आवेदिका न मिलने पर कार्यकर्ता पद हेतु शैक्षणिक योग्यता शिथिल मानकर दसवीं बोर्ड रखी जावेगी। इस अनुसार भी कोई आवेदिका न मिलने पर आठवी, पांचवी उर्त्तीण रखी जावेगी। सहायिका पद में उपरोक्तानुसार शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण के लिए अंकसूची की स्व-प्रमाणित छायाप्रति लगाया जाना अनिवार्य होगा तथा अंतिम चयन आदेश पूर्व मूल प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के साथ अंकसूची सहित आवश्यक सभी दस्तावेज स्व-प्रमाणित हो। अंतिम चयन के समय मूल प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए समुचित प्रक्रिया का निर्धारण किया जाएगा। सत्यापन ना होने पर नियुक्ति आदेश निरस्त माना जायेगा। सभी दस्तावेज अभ्यर्थी द्वारा स्व-प्रमाणित कर लगाऐंगे। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। यदि किसी उम्मीदवार द्वारा अस्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाता है तो उसे यह शपथ पत्र देना होगा कि छः महीने में स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगी। अन्यथा उसकी नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी। वहीं पति का प्रमाण पत्र शहरी क्षेत्र के लिए नियमानुसार सक्षम अधिकारी द्वारा आवेदक को प्रस्तुत करना होगा। विधवा को मूल्यांकन में अतिरिक्त अंक की पात्रता होगी।
स्वामी आत्मानंद स्कूल नेलसनार का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण बीजापुर, फरवरी 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने शुक्रवार को भैरमगढ़ ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद स्कूल नेलसनार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीधे कक्षाओं में पहुंचकर शिक्षकों के अध्यापन के तौर-तरीकों का मुआयना किया। छात्रों ने कलेक्टर के सवालों का बेझिझक जवाब भी दिया। कलेक्टर ने उपस्थिति रजिस्टर देखकर शिक्षकों की नियमित उपस्थिति की जानकारी ली। सभी कक्षाओं का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से चर्चा कर उनकी समस्या सुनी और उनको पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। 01 मार्च से शुरू होने वाली 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ देते हुए बिना भय के पेपर दिलाकर उत्तीर्ण होने को कहाँ। विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान की जानकारी देने शिक्षकों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने छात्रावास एवं भोजन व्यवस्था की जानकारी लेते हुए विद्यार्थियों को अपना कैरियर बनाने के लिए बेहतर पढ़ाई कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की समझाइस दी। कलेक्टर ने स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर कर, शाला परिसर की साफ.सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की जानकारी देने पर जोर दिया। इस दौरान भैरमगढ़ सीओ श्री राजेंद्र कुमार बलेन्द्र, तहसीलदार श्री मोहनलाल साहू एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।
मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली प्रेसवार्ता
अंतिम प्रकाशन के बाद कुल मतदाता संख्या के बारे में दी जानकारी
बीजापुर, फरवरी 2024- भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी 2024 को हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली सूची के प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के एकमात्र विधानसभा बीजापुर में अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता की संख्या पुरुष 81416 महिला 87710, थर्ड जेंडर 08 सहित कुल मतदाताओं की संख्या 169134 हो गई है। दिव्यांग मतदाता की संख्या प्रारंभिक प्रकाशन में 1081 से बढ़कर अंतिम प्रकाशन में 1580 हो गई है। 18-19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या अंतिम प्रकाशन में 1971 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। 80 प्लस आयु वर्ग के 989, सर्विस वोटर्स की कुल संख्या 246 दर्ज है। वर्तमान पुनरीक्षण में कुल 2656 नये मतदाताओं को के नाम फार्म-6 के माध्यम से जोड़े गये है। कुल 3014 मतदाताओं का नाम फार्म-7 के आधार पर विलोपन किया गया है। इस प्रकार कुल 225 मतदाताओं की संख्या में कमी हुई है। इसी तरह फार्म -8 के आधार पर 830 मतदाताओं का सूची में संशोधन किया गया है। व्यापक स्तर पर पीएसई एवं डीएसई की जांच एवं मृत्यु वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित किए गए हैं जिसके कारण मतदाता की संख्या में कमी आई है। बैठक में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री पवन कुमार प्रेमी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल सहित जिले मीडिया प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंतिमप्रकाशन के बाद कुल मतदाता संख्या के बारे में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जानकारी बीजापुर, फरवरी 2024- भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी 2024 को हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली सूची के प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के एकमात्र विधानसभा बीजापुर में अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता की संख्या पुरुष 81416 महिला 87710, थर्ड जेंडर 08 सहित कुल मतदाताओं की संख्या 169134 हो गई है। दिव्यांग मतदाता की संख्या प्रारंभिक प्रकाशन में 1081 से बढ़कर अंतिम प्रकाशन में 1580 हो गई है। 18-19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या अंतिम प्रकाशन में 1971 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। 80 प्लस आयु वर्ग के 989, सर्विस वोटर्स की कुल संख्या 246 दर्ज है। वर्तमान पुनरीक्षण में कुल 2656 नये मतदाताओं को के नाम फार्म-6 के माध्यम से जोड़े गये है। कुल 3014 मतदाताओं का नाम फार्म-7 के आधार पर विलोपन किया गया है। इस प्रकार कुल 225 मतदाताओं की संख्या में कमी हुई है। इसी तरह फार्म-8 के आधार पर 830 मतदाताओं का सूची में संशोधन किया गया है। व्यापक स्तर पर पीएसई एवं डीएसई की जांच एवं मृत्यु वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित किए गए हैं जिसके कारण मतदाता की संख्या में कमी आई है। बैठक में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री पवन कुमार प्रेमी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
मनरेगा में जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता से ले -श्री हेमंत रमेश नंदनवारएबीपीएस में प्रगति कम होने के कारण बीजापुर पीओ और समीक्षा बैठक में अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
बीजापुर, फरवरी 2024- जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए मैदानी अमलों को निर्देश दिए कि योजनान्तर्गत जल सरंक्षण एवं जल संवर्धन के कार्यों को स्वीकृति में प्राथमिकता से शामिल करें। ग्राम पंचायत वार समीक्षा करते हुए सीईओ ने तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायकों को आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम में अधिक से अधिक मजदूरों को जल्द समाहित करने को कहा। आधार भुगतान प्रणाली की अपेक्षाकृत प्रगति नहीं होने के कारण बीजापुर कार्यक्रम अधिकारी बिच्चम ताती को शो-काज नोटिस जारी करने निर्देशित किया।
जिले में मनरेगा के कार्यों में कार्यरत मजदूरों की संख्या को देखते हुए नाराजगी जाहिर की और कहा कि ग्रामीण मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी कड़ी में समीक्षा बैठक में अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने निर्देश दिए।
जिले में आधार भुगतान प्रणाली से भुगतान हेतु 54 हजार जाबकार्ड परिवर्तित है। समीक्षा बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी मनीष सोनवानी, मनरेगा योजना से जुड़े जिला स्तर के अधिकारी के अलावा चारो जनपद के कार्यक्रम अधिकारी भी मौजूद रहे।