छत्तीसगढ़

कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएलसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक सम्पन्न

अंबिकापुर, फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोस्कर ने शुक्रवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) एवं जिला स्तरीय स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलसीसी) की बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री टेकचंद अग्रवाल एवं श्री सुनील नायक उपस्थित थे।
कलेक्टर ने विभिन्न बैंकों में लंबे समय से ऋण प्रकरण लंबित होने की जानकारी लेते हुए तत्काल लंबित प्रकरणों का परीक्षण कर स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न बैंकों के जमा अग्रिम एवं सी.डी. रेशियो पर चर्चा तथा वार्षिक साख योजना की उपलब्धि की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी बैंकों को सी.डी. रेशियो बढ़ाने और इस पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में पीएम जनमन योजना एवं विकसित भारत संकल्प योजना के द्वारा लाभान्वित किए जाने सम्बन्ध में भी जानकारी ली गई। इस दौरान नाबार्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के संभाव्यता युक्त ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन किया गया।
बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, जिले में कार्यरत बैंको के कार्यो की समीक्षा, वार्षिक साख योजना की उपलब्धि की, ग्रामिण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान के कार्यकलापों पर चर्चा, एनआरएलएम, एनयूएलएम, एमएमवाईएसवाई, एमपीईजीपी, अंत्यावसायी-अंत्योदय आदिवासी स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा, प्रधानमंत्री जनधन योजना,सामाजिक सुरक्षा याजना (पीएमजेजेबीवाई,पीएमएसबीवाई,एपीवाई), प्रधानपंत्री मुद्रा योजना पर समीक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड योजनार्न्तगत पशुपालन एवं मतस्यपालन की प्रगति पर चर्चा, डीएमसी-10000 नए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन और संवर्धन के लिए केन्द्रीय क्षेत्र योजना, घर-घर केसीसी अभियान-स्थिति और समीक्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *