सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 फरवरी 2024/कलेक्टर श्री के एल चौहान ने बरमकेला तहसील में द्वितीय शनिवार को आयोजित राजस्व जनसमस्या निवारण शिविर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तहसीलदार श्री आयुष तिवारी और पटवारी से शिविर में किसान द्वितीय पुस्तिका, जमीन बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, धान खरीदी का बोनस राशि, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र आदि के संबंध में प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण के संबंध में जानकारी लिया। इस अवसर पर बरमकेला के स्थानीय निवासियो ने कलेक्टर से मुलाकात कर रिहायशी के संबंध में आवेदन किया। कलेक्टर ने तहसीलदार श्री आयुष तिवारी को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने कहा। उल्लेखनीय है कि सभी जिला मुख्यालय में तृतीय शनिवार 17 फरवरी को जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा।
