छत्तीसगढ़

सभी तहसीलों में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर

प्राप्त आवेदनों का मौके पर किया गया निराकरण

– शिविर में 7520 आवेदन प्राप्त हुए, 6628 आवेदन निराकृत
दुर्ग, फरवरी 2024/ जिले के सभी तहसीलों में 11 फरवरी 2024 को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एस.डी.एम., तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी उपस्थित रहकर लोगों की राजस्व विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण किये। इस दौरान नये ऋण पुस्तिका का वितरण भी किया गया। अनुविभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों ने राजस्व जनसमस्या निवारण शिविर में आवेदकों से उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर निराकरण भी किये। आज जिले में दुर्ग, पाटन, धमधा, अहिवारा, भिलाई-3 एवं बोरी में जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व मामलों से संबंधित आवेदन नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, फौती, ऋण पुस्तिका, आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन लिये गये। शिविर में नये ऋण पुस्तिका वितरण भी किया गया।
राजस्व तहसील जनसमस्या निवारण शिविर में 7520 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 6628 आवेदन निराकृत एवं 892 शेष आवेदन है। दुर्ग तहसील अंतर्गत शिविर में प्राप्त आवेदन 2204, निराकृत 2142 एवं 62 आवेदन शेष है। धमधा तहसील अंतर्गत 706 आवेदन प्राप्त, निराकृत 444 एवं 262 आवेदन शेष है। पाटन तहसील अंतर्गत 2505 आवेदन प्राप्त, निराकृत 2230 एवं 275 आवेदन शेष है। भिलाई-3 तहसील अंतर्गत 541 आवेदन प्राप्त, निराकृत 430 एवं 111 आवेदन शेष है। इसी प्रकार बोरी तहसील अंतर्गत 177 आवेदन प्राप्त, निराकृत 80 एवं 97 आवेदन शेष तथा अहिवारा तहसील अंतर्गत 1387 आवेदन प्राप्त, निराकृत 1302 एवं 85 आवेदन शेष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *