छत्तीसगढ़

प्रतिवर्ष बढ़ रहा जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव का महत्व

विकसित जिलो की श्रेणी में विद्यमान जांजगीर-चांपा  – सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले

जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का हुआ समापन जांजगीर-चांपा / जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 का आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित गीत संगीत प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले ने कहा कि जांजगीर दिनोदिन कृषि के क्षेत्र में उन्नतशील बना हुआ है, जिसकी पहचान राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में बनाए हुए है। जाजवल्य देव महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का महत्व प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा को सहेजने के साथ ही पहचान दिलाने का काम किया जा रहा है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, श्री गुलाब सिंह चंदेल, कार्तिकेश्वर चन्द्रकार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवी सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री आशुतोष गोस्वामी, श्री विवेक गोपाला, श्री सुमित प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।
      मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि महोत्सव में विभागीय प्रदर्शनी के साथ बीते वर्षां की उपलब्धियों तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताने का आसान माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को मंच देने के साथ ही राज्य स्तरीय कलाकारों के माध्यमों से लोक संस्कृति को संरक्षित करने के साथ ही आगे बढ़ाया जा रहा है। सांसद ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव में निकाली गई। इस यात्रा में कृषि के महत्व को बताया गया। उन्होंने कहा कि नवीन उन्नत तकनीक एवं कृषि से संबंधित जानकारी को देने के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिए जाने राज्य सरकार से अपील करेंगे और देश के कृषि वैज्ञानिको को एग्रीटेक कृषि मेला में प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रित करेंगे। इस दौरान पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले ने कहा कि मेला के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यां की जानकारी मिलती है। कार्यक्रम को श्री गुलाब सिंह चंदेल ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *