पंजी संधारण, भवन मरम्मत, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने दिए निर्देश
मुंगेली, फरवरी 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम धरमपुरा में संचालित मिनी माता आश्रम एवं प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में साफ-सफाई व्यवस्था, पंजी संधारण, भवन मरम्मत, कर्मचारियों की उपस्थिति, उनके पद एवं कार्यों आदि व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। संस्था के कर्मचारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ हरिजन सेवक संघ की ओर से 1973 से संस्था संचालित हो रही है। वर्तमान में यहां 01 से 05वीं तक कन्या आश्रम तथा 06वीं से 10वीं तक प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का संचालन किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री देव ने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने कैश बुक, विगत वर्ष के आय-व्यय, वेतन ढांचे आदि के बारे में जानकारी ली तथा नियमानुसार दस्तावेज एवं पंजियों के संधारण के निर्देश दिए। उन्होंने आय-व्यय की स्पष्ट जानकारी न देने तथा पंजियों के संधारण के विषय में स्पष्ट जवाब नहीं देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पंजियों एवं अभिलेखों को अद्यतन करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि संस्था में तय मापदण्ड के अनुसार सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
बच्चों से बातचीत कर पढ़ाई के लिए किया प्रोत्साहित
कलेक्टर ने बच्चों से बातचीत कर उनसे आश्रम एवं छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से कैरियर के बारे में सवाल किए और चाकलेट, पेंसिल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने प्रोत्साहित किया।