कवर्धा, 16 फरवरी 2024। संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रकाशचंद कोरी को उनके नवीन पदस्थापना कैबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा संसदीय कार्य धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन एवं संस्कृति विभाग में विशेष सहायक के पद पर स्थानांतरण होने पर विदाई दी गई। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, जिला पंचायत सीईओ और अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन ने श्री पीसी कोरी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। एसडीएम श्री कोरी 05 जनवरी 2022 को कबीरधाम जिले में अपना पदभार ग्रहण किए थे।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त कलेक्टर श्री कोरी अत्यंत सूझबूझ, सभी विषयों की गहरी समझ रखने वाले संवेदनशील अधिकारी है। उन्होंने निर्वाचन, नजूल, प्रोटोकॉल सहित सौपें गए सभी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बखुबी से निभाया। कलेक्टर ने सौपे गए सभी दायित्वों को समय-सीमा में काम कर जिले को अग्रिम पंक्ति में स्थान दिलाने के लिए प्रशंसा करते हुए आगामी कार्यक्षेत्र के लिए शुभकामनाएं ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, एसडीएम श्री अनुपम टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर श्री रितुराज सिंह बिसेन, लेखा अलगल्ले, सुश्री आकांक्षा नायक ने भी श्री कोरी के संदर्भ में अपना-अपना विचार रखा।
संयुक्त कलेक्टर श्री पीसी कोरी द्वारा जिले में अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कबीरधाम में सभी प्रमुख अधिकारियों के बीच गहरे तालमेल के वातावरण की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि जिले में निर्वाचन के दौरान जो टास्क मिला था, उसे सभी अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग से शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न हुआ। निर्विघ्न रूप से कार्य क्षेत्र में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर मिला। उन्होंने जिले के प्रमुख शीर्ष अधिकारियों के साथ बिताए गए समय को भी याद किया। उन्होने ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि सौंपे गए कार्यो, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कबीरधाम जिला प्रशानिक अधिकारियों की पूरी टीम को बधाई दी और बेहतर बताया।