- पी-4 एक शानदार आयोजन – उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव
- राजनांदगांव जिले की पहचान चुनिंदा हस्तियां पी-4 में हो रहे शामिल
- भारत शासन द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा तेजी से कार्य
राजनांदगांव, फरवरी 2024। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव आज प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक के संयुक्त तत्वावधान में दिग्विजय स्टेडियम खेली जा रहे पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि दिग्विजय स्टेडियम बहुत सुंदर बना है और इसका रख-रखाव अच्छे तरीके से किया जा रहा है। पी-4 एक शानदार आयोजन है, जिसमें राजनांदगांव की चुनिंदा हस्तियां जो जिले की पहचान है, चाहे हो प्रशासन से जुड़े हो, या प्रेस, पुलिस, न्यायालय, नगरीय निकाय एवं नागरिकों में प्रमुख लोग एकत्रित होकर यहां खेल रहे है। आपस में मिलना संवाद होना और साथ-साथ खेलना इसके लिए सभी को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शासन द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। हमारा देश विश्व में खेल के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। खेलो इंडिया के तहत भारत शासन योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। खेल एवं खिलाडिय़ों को आगे बढ़ा रही है, ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाड़ी आगे बढ़ सकें। प्रधानमंत्री टीम के जीतने पर उन्हें बधाई देते हैं और खिलाड़ी जब हार जाते हैं और निराश होते हंै, तो उनका हौसला बढ़ाते हैं। वे खिलाडिय़ों के प्रति संवेदना एवं सद्भावना रखते हंै। देश में खेल के क्षेत्र में गति आयी है। खिलाडिय़ों को सुविधाएं मिलना प्रारंभ हुआ है। भविष्य में खेल के क्षेत्र में हमारा देश अग्रणी रहेगा।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बैटिंग की, पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव ने बॉलिंग तथा कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने विकेट कीपिंग कर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, श्री खूबचंद पारख, श्री भरत वर्मा, श्री सचिन बघेल, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, प्रेस क्लब के संरक्षक श्री जितेन्द्र मिश्रा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सचिन अग्रहरि एवं अन्य खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी जनता उपस्थित थे।