छत्तीसगढ़

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम 23 फरवरी को

बलौदाबाजार, फरवरी 2024/ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। कारीगरों और शिल्पकारों की पहचान विश्वकर्मा के रूप मंे कर उन्हें लाभ प्रदान करना, कौशल उन्नयन कार्यक्रमों से जोड़कर उनका कौशल विकास करना, उन्हें आधुनिक औजार/टूल किट प्रदान करना, उन्हें सम्पार्वशिवक मुक्त ऋण प्रदान करना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य है। योजना अंतर्गत 18 घटकों जिसमें कारीगर, शिल्पी, बुनकरों, टेर्लरिंग, कारपेंटर, लोहार, शस्त्रसाज, लोहे का औजार निर्माता, ताला साज, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, चर्मकार, राजमिस्त्री, टोकरी, चटाई, झाडू निर्माण, गुड़िया एवं खिलौने बनाने वाले, मालाकार, नाई, धोबी एवं मछली जाल निर्माता इत्यादि हितग्राहियों को लाभांवित किया जाना है। जिसमें हितग्राहियों का पंजीयन लोक सेवा केन्द्र (सीएससी) के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा पोर्टल/मोबाईल एप पर, आधार आथेंटिकेशन के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज- आधार, मोबाईल नम्बर, बैंक विवरण, राशन कार्ड से कर सकते है। यह पंजीकरण पूर्णतः निशुल्क है। प्रथम चरण में हितग्राहियों का प्रमाणीकरण सरपंचों के माध्यम से किया जायेगा। योजना अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम 23 फरवरी 2024 समय प्रातः 11 बजे से आजीविका महाविद्यालय (लाईवलीवुड) सकरी बलौदाबाजार में आयोजित किया गया है। जिसमें योजना के लाभ लेने इच्छुक व्यक्ति सादर आमंत्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *