छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना के कार्यों की समीक्षा की

  • प्राप्त आवेदनों का ऑनलाईन एन्ट्री एवं सत्यापन त्वरित गति से करने के दिए निर्देश
  • महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अब तक जिले की 2 लाख 45 हजार महिलाओं ने किया आवेदन जमा
  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि आज
    राजनांदगांव, फरवरी 2024। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी पात्र महिलाओं से आवेदन पत्र लिए जा रहे है। इसके तहत प्राप्त आवेदनों की ऑनलाईन एन्ट्री एवं सत्यापन त्वरित गति से किया जा रहा है। इस कार्य में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के अमले कार्य संपादित कर रहे है। इस योजना के तहत अब तक प्राप्त आवेदनों, ऑनलाईन एण्ट्री एवं सत्यापन के कार्यों के संबंध में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की और अधिकारियों को कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े अधिकारियों से कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत अब तक प्राप्त समस्त आवेदनों का त्वरित गति से ऑनलाईन एण्ट्री एवं सत्यापन करना सुनिश्चित करें। हर पात्र महिला हितग्राही से उनका आवेदन प्राप्त करें। इसके अलावा ऐसी महिला हितग्राही जिन्हें पेंशन मिलती है और वह इस योजना के तहत पात्र हितग्राही है, उसका फार्म भरवाएं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों में आधार नंबर, खाता नंबर एवं नाम इत्यादि की एण्ट्री सही ढंग से की जानी चाहिए, ताकि योजना के तहत प्रदाय राशि उनके खाते में अंतरित हो सके।
    कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि आवेदन पत्रों के सत्यापन के दौरान शासन द्वारा निर्धारित सभी मापदण्डों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 हैं। अनन्तिम सूची 21 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी। अनन्तिम सूची पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी 2024 तक की जाएगी। आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च 2024 को होगा एवं स्वीकृति पत्र 5 मार्च 2024 को जारी होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि इन तिथियों को ध्यान में रखकर तेज गति से कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। 20 फरवरी को आवेदन पत्र प्राप्त प्राप्त करने की अंतिम तारीख के साथ ही अधिकारीगण तत्काल आवेदनों का सत्यापन एवं ऑनलाईन एण्ट्री करना सुनिश्तिच करें और इसी तिथि को अनन्तिम सूची की हार्ड कापी निकलवा ले। सूची का प्रकाशन नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड में चस्पा की जाए, साथ ही इसका कार्रवाई विवरण भी पंजीकृत करना सुनिश्चित करें। आपत्ति प्राप्त करने के पश्चात अंतिम सूची का प्रकाशन करें, इसके लिए उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, सीएमओ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक महतारी वंदन योजना अंतर्गत 2 लाख 45 हजार महिलाओं ने आवेदन पत्र जमा किए हैं।
    इस अवसर पर कलेक्टर ने न्योता भोजन की अवधारणा के संबंध में जानकारी दी और कहा कि यह सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। विभिन्न त्यौहारों या अवसरों वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है। इसके तहत शालेय बच्चों को समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन या तो पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हंै या अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में मिठाई, नमकीन, फल या अंकुरित अनाज आदि के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं। यह मध्यान्ह भोजन के अतिरिक्त प्रदाय किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह की भीतर कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
    बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहायता के लिए संचालित है। योजनांतर्गत कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा व टूल किट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राज मिस्त्री, डलिया-चटाई व झाडू बनाने वाले, पारंपरिक गुडिय़ा और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वालों को लाभान्वित जा रहा है। सभी वर्गों को अपनी आईडी व पहचान पत्र के माध्यम से प्रशिक्षण, टूलकिट व डिजिटल मार्केटिंग सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही बैंक शाखाओं के माध्यम से पहले चरण मेें 1 लाख रूपए व दूसरे चरण में 2 लाख रूपए तक की सहायता राशि मात्र 5 प्रतिशत ब्याज पर दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर, महाप्रबंधक व्यापार एवं उद्योग श्री एसके सिंह, उप संचालक पंचायत श्री देवेन्द्र कौशिक, ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *