सारंगढ़-बिलाईगढ़, फरवरी 2024/ महतारी वंदन योजना का आवेदन ऑनलाईन व ऑफ लाईन आवेदन का पंजीयन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 हैं। सरकारी नौकरी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (चपरासी, सफाईकर्मी, चौकीदार, हेल्पर, पोस्टमैन आदि) के परिवारिक सदस्य इस योजना के लिए पात्र है। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। कोई भी पात्र महिला इस वेबसाईट के “हितग्राही लागिन” से स्वयं आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ आगनबाड़ी केंद्र में भी आवेदन जमा कर सकते हैं। योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी एवं विवाहित महिला पात्र होंगे। 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी। योजनांतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रूपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।
अपात्र परिवार की पहचान
जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो, भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग, उपक्रम, मण्डल, स्थानीय निकाय में स्थायी, अस्थायी, संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी कर्मचारी हो, वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद या विधायक हो, कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम् मण्डल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो, वे सभी अपात्र होंगे।