*निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के दिए निर्देश*
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, फरवरी 2024/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों की सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में 10 बिस्तरों के विस्तार हेतु स्थल का अवलोकन किया और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में जर्जर भवन के डिस्मेंटल की जानकारी भी ली और आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव ने बताया कि सामुदायिक केंद्र पेण्ड्रा में 10 बिस्तरों के साथ ब्लॉक मैनेजमेंट यूनिट का भी निर्माण किया जायेगा। इसके लिए शासन से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।l