अयोध्या

*पीएम आवास योजना अंतर्गत प्रगतिरत आवास निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करें – कलेक्टर*

*पीएम जनमन योजना का बेहतर क्रियान्वयन के दिए निर्देश*

*विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के तहत 24 फरवरी को मरवाही में होगा कार्यक्रम*

*कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक*

            गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, फरवरी 2024/ जिला कलेक्ट्रेट स्थित अरपा सभाकक्ष में आज समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने लोगों को लाभान्वित करने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को मरवाही में विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम में हितग्राहियों को लाभान्वित करने स्टॉल लगाने, मेगा हेल्थ कैंप हेतु तैयारी करने और कार्यक्रम में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से सभी विभागों के अमले अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।

              कलेक्टर ने जिले के बैगा बसाहट ग्रामों में पीएम जनमन योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत बैगा परिवारों को आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, केसीसी, सामाजिक पेंशन, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अप्रारंभ आवास की ग्राम पंचायतवार सूची तैयार कर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने, प्रगतिरत निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करने वालों से वसूली की भी कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर पीपीएस सॉफ्टवेयर में अधिकारियों-कर्मचारियों की जानकारी 25 फरवरी तक अपडेट करने, स्कूल, कॉलेजों में इलेक्टोरल क्लब का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर जिले के शत प्रतिशत श्रमिकों का पंजीयन कर उन्हें पात्रतानुसार विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाएं। कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना अंतर्गत जिले में प्राप्त आवेदनों और उसके सत्यापन की जानकारी ली और सभी प्रक्रिया निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।  

                कलेक्टर ने राजस्व विभाग की स्वामित्व योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों का पंजीयन, आयुष्मान कार्ड योजना के तहत डोर टू डोर कैंपेन, शासकीय भवनों में सोलर रूफटाप की स्थापना हेतु सर्वे, जिले में स्वीकृत स्वास्थ्य भवनों हेतु भूमि चिन्हाकान एवं आबंटन, जिला चिकित्सालय में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुदृणीकरण और विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन चौपाल, जन शिकायत और पीएमओ पोर्टल के लंबित प्रकरणों को समयसीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत विभिन्न कार्ययोजना का अनुमोदन भी किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, सीएमएचओ डॉ आई नागेश्वर राव, परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेंदुलकर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ ललित शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री, डिप्टी कलेक्टर नितीश वर्मा सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *