बलौदाबाजार,21 फरवरी 2024/लगातार शिकायतों के आधार पर शास.उ.मा.वि. तेलासी में पदस्थ भृत्य रेशम लाल कुर्रे को आज कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल देवांगन ने बताया कि प्राचार्य शास.उ.मा.वि.तेलासी के पत्र 6 नवम्बर 2023 के द्वारा संस्था में पदस्थ रेशम लाल कुर्रे भृत्य की शाला में अनियमित उपस्थिति एवं संस्था के प्राचार्य से अभद्र शब्दों के साथ गाली गलौज किये जाने, इसी तरह 3 नवम्बर 2023 को भी अभद्र शब्दों के साथ गंदी गाली गलौज करते हुए कुल्हाड़ी लेकर प्रभारी प्राचार्य को मारने हेतु दौडने किन्तु प्रभारी प्राचार्य की सजगता से उक्त घटना टल जाने इससे शाला में दहशत और असुरक्षा की भावना पैदा होने का लेख करते हुए उन्हे अन्यंत्र संस्था में पदस्थ करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था। प्राप्त शिकायत की जांच विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पलारी से कराई गई। प्राप्त प्रतिवेदन 14 फरवरी 2024 अनुसार रेशम लाल कुर्रे मृत्य के विरुध्द विद्यालय में अनियमित उपस्थित होने, शराब पीकर आने एवं गाली गलौज करने, विद्यार्थियों से गुटखा मंगवाने और नही लाने पर अपशब्द कहे जाने की घटना प्रमाणित पायी गई। जिसके अनुरूप रेशम लाल कुर्रे भृत्य शास.उ.मा.वि. तेलासी वि.ख.पलारी जिला बलौदाबाजार- भाटापारा का उपरोक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत होने से छग सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पलारी होगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
संबंधित खबरें
भुइयां सॉफ्टवेयर ओर से संबंधित प्रशिक्षण 13, 14 व 18 जनवरी को 3 पालियों में ,
जांजगीर-चांपा, 12 जनवरी, 2022/ छत्तीसगढ़ शासन के आयुक्त भू-अभिलेख से जारी निर्देश के अनुसार भूइयां सॉफ्टवेयर और ई-कोर्ट से संबंधित तकनीकी जानकारी हेतु प्रशिक्षण 13, 14 व 18 जनवरी को पूर्वान्ह 10.30 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह प्रशिक्षण तीन पालियों […]
शत-प्रतिशत हितग्राहियों को दिसम्बर 2021 तक की पेंशन राशि का किया जा चुका भुगतान
धमतरी 09 फरवरी 2022/ समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में शत-प्रतिशत हितग्राहियों को दिसम्बर 2021 तक पेंशन राशि का भुगतान का किया जा चुका है। उप संचालक समाज कल्याण श्री एम.एल.पॉल ने 07 फरवरी को ‘60 फीसदी आवेदनों को निरस्त कर समाज कल्याण विभाग ने जरूरतमंदों की उम्मीदों पर फेरा पानी‘ नामक शीर्षक से एक […]
3 जनपद सदस्य, 62 सरपंच और 52 पंच पदों के लिए होगा उप निर्वाचन
रायपुर दिनांक , जून 2022। त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2022 अंतर्गत राज्य के 21 जिलों में जनपद पंचायत सदस्य के 3, सरपंच के 62 और पंच के 52 पदों पर सविरोध निर्वाचन के लिए 28 जून को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। इन निर्वाचन क्षेत्रों में 255 मतदान केन्द्र बनाए […]