एकलव्य विद्यालय में सीईओ जिला पंचायत ने बच्चों के साथ केक काटकर मनाया मुख्यमंत्री का जन्म दिनबीजापुर 21 फरवरी 2024- आज 21 फरवरी का दिन जिले के विद्यार्थियों के लिए विशेष दिन रहा प्रदेश के मुखिया के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जिले के शैक्षणिक संस्थान आश्रम-छात्रावासों में हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्म दिन मनाया गया। यह अवसर इसलिए भी विशेष रहा क्योकि इसी दिन सभी आश्रम-छात्रावासों में न्यौता भोज का आयोजन किया गया। बीजापुर के ज्ञानगुड़ी (एजुकेशन सिटी) स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चों के साथ सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने केक काटकर मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया। सीईओ ने बच्चों के संग बैठकर न्यौता भोजन का आनंद लिया, इस अवसर पर बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुऐ मुख्यमंत्री को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री कौशल वर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मशराम, डिप्टी कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल, उप संचालक पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा सहित अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षकगण उपस्थित ।
दो सचिव सहित रोजगार सहायक पर कार्रवाई की गाजमनरेगा के कार्यों में लापरवाही के चलते जिला सीईओ ने सचिवों को किया सस्पेंड तो रोजगार सहायक की सेवा समाप्त की कार्रवाई
बीजापुर 21 फरवरी 2024- जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमन्त रमेश नंदनवार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के स्वीकृत निर्माण कार्य में लापरवाही एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवास को प्रारंभ नहीं किए जाने के कारण जनपद पंचायत भैरमगढ़ की ग्राम पंचायत केशकुतुल के सचिव महादेव वट्टी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं ग्राम पंचायत फुल्लोड़ के सचिव जोगेंद्र हेमला पर मनरेगा के कार्यों में प्रतिदिन नियोजित श्रमिक कम होने के साथ आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम में वृद्धि, अपूर्ण कार्यों को कराने में अपेक्षित कार्य नहीं कराने के कारण निलंबन को कार्रवाई की गई है। दोनो सचिव उच्च अधिकारियों के निर्देशों की लगातार अवहेलना एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरत रहे थे। छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1998 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
ग्राम पंचायत बेंगलूर के 89 दिवस हेतु कार्यरत रोजगार सहायक अर्जुन कश्यप की ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्य में प्रतिदिन नियोजित श्रमिक कम होने एवं आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के चलते सेवा सम्माप्त करने हेतु नियोक्ता सरपंच, सचिव को निर्देशित किया गया है।
पी एम आवास को जल्द तक पूरा करें -सीईओ श्री नंदनवारबीजापुर 21 फरवरी 2024- जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को जिले में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने जनपद सीईओ, एसडीओ आरईएस, पीएम आवास समन्वयक सहित मैदानी अमले को अपूर्ण आवासों को शत प्रतिशत जल्द से जल्द पूरा करने निर्देशित किए।
जिले में 4449 पीएम आवास के लक्ष्य के विरुद्ध 2925 आवास पूर्ण है, शेष 1524 बचे आवासों को 31 मार्च तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत वार प्रत्येक आवास की अप्रारंभ, प्लिंथ गैप ,छत स्तर जिओ टैगिंग, पूर्ण लेवल की जिओ टैगिंग की वस्तु स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक में तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे।