छत्तीसगढ़

नशीली दवाओं के परिवहन को रोकने अंतर जिला निगरानी तंत्र को बढ़ाने कलेक्टर-एसपी ने दिए निर्देश

नशीली दवाओं के परिवहन को रोकने अंतर जिला निगरानी तंत्र को बढ़ाने कलेक्टर-एसपी ने दिए निर्देश

कानून व्यवस्था संबंधित हुई बैठक

रायपुर 21 फरवरी 2024/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने बुधवार को कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष के रेडक्रॉस भवन में नशीली और प्रतिबंधित दवाओं के परिवहन को रोकने और कड़ी कार्यवाही करने अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाए और सभी संबंधित विभाग अधिक से अधिक कार्रवाई करे। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को पड़ोसी जिले के अधिकारियों के साथ समन्वय कर नशीली दवाओं के परिवहन रोकने के लिए अंतर जिला निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य एवं औषधीय प्रशासन विभाग को एनडीपीएस एक्त के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई करने कहा। श्री सिंह ने उन्हें पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के सेवन से रोकथाम के लिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को जनजागरूकता अभियान चलाएं। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल के आसपास नशीली दवाओं के बिक्री रोकने निर्देश दिए। बैठक में आबकारी विभाग को भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *