जांजगीर-चांपा, फरवरी 2024/ वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ पी चौधरी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले की महिलाओं को नवीन राशनकार्ड का वितरण किया। नवीन राशन जिले के पात्र हितग्राहियों को जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत अंत्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित एवं निःशक्तजन राशन कार्डधारियों को राशन का वितरण किया जा रहा है। बुधवार को प्रभारी मंत्री श्री ओपी चौधरी के द्वारा सर्किट हाऊस जांजगीर में जिले की श्रीमती सविता सारथी, श्रीमती सावित्री देवी सोनी, श्रीमती सीमा सारथी, श्रीमती मीना तिवारी, श्रीमती कंतराबाई को नवीन राशन कार्ड का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डो का नवीनीकरण किया जा रहा है। जिसका अंतिम तारीख 25 फरवरी 2024 है। इसमें कम से कम एक सदस्य का ईकेवायसी पूर्ण हो, अत्यधिक वृद्ध तथा शारीरिक रूप से निशक्त ऐसे हितग्राही जिनके लिए नामिनी नियुक्त हैं, उन्हें इस प्रावधान से छूट होगा। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के ऐसे नागरिक पलायन या अन्य किसी कारणवश राज्य से बाहर हैं, उनको राशनकार्ड नवीनीकरण कार्य के लिए घबराने की जरूरत नहीं है। राशन कार्डधारियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए राशन कार्ड के नवीनीकरण खाद्य विभाग द्वारा तैयार एप्प से हितग्राही स्वयं अपने मोबाइल में अथवा उचित मूल्य दुकानों में संधारित टैबलेट अथवा दुकान संचालक के पंजीकृत एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड कर आवेदन कर सकता है। आवेदक स्वयं राशन कार्ड नवीनीकरण कर सकता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अंबेश जांगड़े, श्री गुलाब सिंह चंदेल, श्री प्रशांत सिंह, श्री अमर सुलतानिया, श्री विकास शर्मा, कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, जिला खाद्य अधिकारी श्री कौशल साहू सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
