*कलेक्टर ने की सराहना, लोगो से न्योता भोजन में भागीदारी के लिए की अपील*
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, फरवरी 2024/आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. ललित शुक्ला ने आज अपना जन्मदिन स्कूली बच्चों के साथ मनाया। उन्होंने विकासखंड गौरेला के प्राथमिक शाला डोकरगढ़ी में अध्ययनरत विद्यार्थियों को न्योता भोजन कार्यक्रम के तहत भोजन कराया। इस दौरान स्कूली बच्चे काफी खुश नजर आए और जन्मदिन के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ी लोक गीत गाकर अथितियों का अभिनंदन किया। सहायक आयुक्त ने बच्चों से पढ़ाई के संबंध में बातचीत की और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने प्रेरित किया। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने सहायक आयुक्त डॉ. शुक्ला के द्वारा जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोजन के तहत स्कूली बच्चों को भोजन कराने में भागीदारी निभाने के लिए सराहना की और अन्य लोगों को भी न्योता भोजन में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की है।
बता दें कि शासन द्वारा स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी की बदौलत और अधिक पोशाक बनाने के लिए न्योता भोजन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसमें आमजनों और संगठनों द्वारा विशेष मौके जैसे राष्ट्रीय पर्व, त्योहार, जन्मदिन अथवा विवाह वर्षगांठ के मौके पर स्कूली बच्चों को भोजन करा सकते है। ‘न्योता भोजन’ तीन प्रकार के हो सकते है- पूर्ण भोजन (शाला की सभी कक्षाओं हेतु), आंशिक पूर्ण भोजन (शाला के किसी कक्षा विशेष हेतु), अतिरिक्त पूरक पोषण सामग्री। ‘न्योता भोजन’ में बच्चे एक साथ बैठ सकते है और सही मायने में भोजन, अतिरिक्त खाद्य पदार्थों का आनंद उठा सकते है। इस अवसर पर सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मेवालाल राठौर सहित स्कूल के प्रधान पाठक और शिक्षकगण मौजूद रहे।