कलेक्टर के अपील का दिखा असर
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, फरवरी 2024/ स्कूलों में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को और अधिक पोषक बनाने के लिए शासन द्वारा शुरू की गई न्योता भोजन में भागीदारी बढ़ाने के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिले के अधिकारी कर्मचारियों सहित आमजनों से अपील की थी। उन्होंने कहा था कि अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगाठ सहित विभिन्न अवसरों में स्कूली बच्चों को भोजन अथवा पूरक पोषण आहार जरूर प्रदान करें। कलेक्टर द्वारा की गई अपील का असर दिखने लगा है। न्योता भोजन में अब स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका भी भागीदारी निभा रहे है और अपना जन्मदिन स्कूल के बच्चों के साथ मना रहे हैं। बच्चों को जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन खिला रहे है।
मरवाही विकासखंड के ग्राम बरटोला प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती पुष्पा जायसवाल ने स्कूल में बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया और बच्चों को पूरक पोषण आहार वितरण किया। इसी प्रकार प्राथमिक शाला इंदिरा आवास सेखवा की सहायक शिक्षिका श्रीमती वर्षा जायसवाल और प्राथमिक शाला तेंदूमुड़ा के शिक्षिका श्रीमती तारावती परस्ते द्वारा अपने जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत स्कूल के विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ न्योता भोज कराया। उन्होंने बच्चों को पूरक पोषण में खीर, पूड़ी, सब्जी और फल वितरित किया। इस अवसर पर संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं संकुल प्रायार्च भी उपस्थित रहे।