छत्तीसगढ़

जमा-ऋण अनुपात के आधार पर कृषि क्षेत्र सहित अन्य विकासात्मक

 सेक्टर में ऋण वितरण को दें बढ़ावा–कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी बैंक श्री विजय दयाराम के.
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर के संचालक मण्डल की हुई बैठक
ब्याज दर में संशोधन सहित बैंक की सेवाओं को बेहतर बनाने पर बल
जगदलपुर, फरवरी 2024/ कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि पूरे बस्तर अंचल के ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाएं देने वाली बैंक द्वारा अपने जमा-ऋण अनुपात के आधार पर प्राथमिकता क्षेत्र कृषि एवं कृषि के आनुषांगिक गतिविधियों सहित अन्य विकासात्मक सेक्टर में ऋण वितरण को बढ़ावा देवें। बैंक द्वारा अपने व्यवसाय के विस्तार की दिशा में लम्बी अवधि के लिए हाउसिंग बोर्ड सहित नगर निगम, स्थानीय निकाय को मकान एवं दुकान निर्माण करने ऋण उपलब्ध कराया जाए। वहीं सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों में बैंक द्वारा निवेश कर आय बढ़ाने पहल किया जाए। कलेक्टर ने डिफॉल्टरों से ऋण की अनिवार्य तौर पर वसूली किये जाने पर बल देते हुए अन्य ऋण वसूली पर ध्यान देने भी कहा। कलेक्टर मंगलवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर के संचालक मण्डल की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में बैंक की ब्याज दर में संशोधन सहित बैंक की सेवाओं को बेहतर और सुदृढ़ करने पर विस्तृत चर्चा कर विभिन्न निर्णय लिया गया और संचालक मण्डल में अनुमोदन किया गया।     कलेक्टर श्री विजय ने जिला सहकारी बैंक की डिपॉजिट में वृद्धि करने पर बल देते हुए शाखाओं में ग्राहकों हेतु सेवा सुविधा बढ़ाने कहा और सुरक्षा सम्बन्धी सीसीटीवी, फायर अलार्म इत्यादि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही शाखाओं में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता तथा कर्मचारियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया और छोटी-छोटी जरूरी व्यवस्था के लिए आकस्मिक निधि में प्रावधानित राशि का 10 प्रतिशत तक व्यय किये जाने कहा। वहीं अनुपयोगी वाहनों का अपलेखन करने के लिए समिति गठित किये जाने तथा पुराने भवनों का मरम्मत कर उपयोग किये जाने पर बल दिया। बैठक में बैंक हेतु नये कम्प्लायंस ऑफिसर की नियुक्ति, माइक्रो एटीएम उपकरण एवं रखरखाव हेतु निर्धारित राशि प्रदाय करने, ऑडिट आपत्तियों के निराकरण करने, जगदलपुर में संचालित प्रातःकालीन एवं सांयकालीन बैंक शाखा को मुख्य शाखा में विलय करने इत्यादि का अनुमोदन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री श्रीकांत चंद्राकर ने बताया कि बैंक के पास वर्तमान में करीब 19 अरब रुपए की डिपाजिट है और समूचे बस्तर संभाग में 47 शाखाओं के माध्यम से किसानों और ग्रामीणों को बेहतर बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है। बैंक विगत दो वर्षों से लाभार्जन कर नाबार्ड के मानकों की पूर्ति कर रही है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री अभिजीत देवरी तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर के संचालक मंडल के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *