छत्तीसगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर  24 फरवरी को मिनी स्टैडियम में होगी आयोजित

कलेक्टर ने ली आवश्यक तैयारियों का जायजा

बीजापुर, फरवरी 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने कल 24 फरवरी को होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के तैयारियों का जायजा लिया। ज्ञात हो कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संवाद कार्यक्रम 12ः30 बजे से प्रारंभ होगा। वहीं कार्यक्रम सुबह 9 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। जिला स्तर का कार्यक्रम बीजापुर के मिनी स्टैडियम में आयोजित होगा। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए एलईडी स्क्रीन का प्रदर्शन, मंच, दर्शक दीर्घा पर्याप्त रखने, टेंट शामियाना, पेयजल की समुचित व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों की बैठने की समुचित व्यवस्था सहित आवश्यक तैयारियों को समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सीएमओ नगरपालिका श्री जान पॉल दास सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर सुबह से निकले नगर भ्रमण पर शौचालयों की अव्यवस्या पर जताई नाराजगी


रैन बसेरा में बिना एंट्री के मुसाफिर रूकने पर रजिस्टर को किया जप्त


संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर नियमानुसार कार्रवाई के दिए निर्देश

बीजापुर, फरवरी 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने नगर पालिका बीजापुर के विभिन्न वार्डो का सुबह 07ः30 बजे से भ्रमण किया जिसमें वार्ड क्रमांक 07 शांति नगर में समुचित मात्रा मे पेयजल की आपूर्ति करने के लिए सीएमओ बीजापुर को निर्देशित किया गया। ज्ञात हो कि शांति नगर मे भू जल स्तर बहुत नीचे होने के कारण बोरिंग अथवा हैण्डपंप सफल नही हो पा रहा है। वार्डवासियों को पानी की तकलीफ न हो इसलिए कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुबह 8ः30 बजे तक जिला अस्पताल परिसर स्थित सामुदायिक शौचालय में ताला बंद पाया गया कलेक्टर ने संचालक को नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय के सामने सामुदायिक शौचालय में साफ-सफाई देखने को मिला किन्तु दरवाजा इत्यादि टूट-फूट पाए जाने पर तत्काल नए दरवाजा लगाने सहित महिला शौचालय के सामने पर्दा इत्यादि लगाकर सुरक्षित रखने को कहा। नया बस स्टैण्ड स्थित या़त्री प्रतीक्षालय में अनाधिकृत कब्जा कर होटल संचालित करने वाले के खिलाफ नोटिस जारी कर उनके एलाटमेंट एरिया का जानकारी लेकर उसे खाली कराने के निर्देश दिए। वहीं रैन बसेरा मे दो व्यक्ति बिना किसी परिचय पत्र जमा किए, रजिस्टर में नाम एंट्री किए बगैर विगत तीन दिन से रहना पाया गया साथ ही शिकायत एवं सुझाव पेटी नही होने पर नाराजगी जाहिर की, कलेक्टर ने रजिस्टर को जप्त कर संचालक के उपर कार्रवाई करने का निर्देश दिए, बस स्टैण्ड काम्पलेक्स संचालित दुकानदारों से उनके एलाटमेंट बिजली बिल नियमित पटाने सहित परिसर को साफ.सुथरा रखने के निर्देश दिए। बस स्टैण्ड के पीछे सामुदायिक शौचालय मे एक अन्य व्यक्ति द्वारा अपने व्यवसायिक समानो को रखे जाने, नशाखोरी किए हुए स्थिति में पाए जाने पर उक्त व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया। साथ ही पुलिस प्रशासन को जिले में बाहर से आने वाले, यहाँ रूकने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच पड़ताल करने एवं संदिग्ध पाए जाने पर उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ बीजापुर श्री जान पॉल दास सहित जिला पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

आवास के साथ मनोज के घर आई खुशियां

बीजापुर, फरवरी 2024- शासन की एक योजना कैसे किसी व्यक्ति और उसके परिवार के लिए खुशहाली का कारण बन जाता है। यह देखने को मिला हमें विकासखंड बीजापुर के ग्राम पंचायत तुमनार में। श्री मनोज तेलम को उनके नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ । जल्द ही आवास पूर्ण कर वह अपने नए घर में रहने लगे। यह घर उनके लिए खुशियां लेकर आई नए घर में आने के साथ उन्होंने अपनी आजीविका के लिए दुकान खोल ली तो वहीं उनके घर बेटे ऋषभ का भी जन्म हुआ। मनोज अपने छोटे से परिवार पत्नी मंगली और साढ़े 3 साल की बेटी रिया और 9 माह के बेटे के साथ हंसी खुशी जीवन यापन कर रहे हैं।
      हितग्राही मनोज बताते है कि कच्चे मकान में जीवन यापन करने को मजबूर थे। बारिश के दिनों में पानी टपकाने के कारण रात गुजारना कठिन हो जाता था।
     वर्ष 2018-19 में  1 लाख 30 हजार की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुई। जल्द ही मैंने अपना आवास पूर्ण कर लिया। इसके लिए उन्हें अलग से महात्मा गांधी नरेगा से 95 दिवस का मजदूरी भी मिली। साथ इस घर को बनाने अपने पहले से जमा की गई राशि को भी लगाया ताकि घर अच्छे से बन पाए।
   आवास बनने के बाद मैने एक दुकान भी खोल लिया है, जिससे मुझे अपने परिवार की  आजीविका चलाने में मदद मिल रही है। मेरी बड़ी बेटी रिया है और बेटे ऋषभ का जन्म आवास में आने के बाद ही हुआ है। वह अभी 9 माह का ही है। मेरे पड़ोसी और हमारे रिश्तेदार मुझे बोलते भी है कि मुझे यह आवास बहुत फलीभूत हो रही है।

पीएमजेजे बीमा योजना- मृत्यु उपरांत 2 लाख रुपए की बीमा राशि मिली नामिनी को

मृतक के उत्तराधिकारियों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और स्व सहायता समूह की सराहना की

बीजापुर, फरवरी 2024- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत कांदुलनार में सक्रिय महिला के रूप में कार्य करने वाली श्रीमती राम बाई और ग्राम पंचायत बारेगुड़ा के आश्रित ग्राम सकनापल्ली श्रीमती प्रणहिता तलांडी का बीते दिनों निधन हो गया था। ये दोनो महिलाए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह से जुड़ी हुई थी।
 रामा आंगनपल्ली को उनकी पत्नी स्व श्रीमती राम बाई और कंकैया तलांडी को उनकी पत्नी स्व श्रीमती प्रणहिता तलांडी के मरणोंपरांत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की 2 लाख रूपये की बीमा राशि उनके खाते में प्राप्त हो गई है।
भोपालपटनम के एनआरएलएम की प्रोफेसनल रिर्सोस पर्सन श्रीमती अनकम्मा देवी ने बताया कि मृत्योपंरात ग्राम पंचायत से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर, आधार कार्ड और पासबुक जिसमें बीमा प्रीमियम की राशि की कटौती की गई थी उसे बैंक में जमा करने में मदद की । उनके पति श्री कंकैया तलाड़ी के खाते में बीमा क्लेम की राशि 2 लाख रूपये प्राप्त हो गए।
    बीजापुर एनआरएलएम की प्रोफेसनल रिर्सोस पर्सन श्रीमती मंजू बंजारे बताती हैं कि  जो महिलाएं  स्व सहायता समूह से जुड़कर कार्य कर रही हैं उन्हें हम लोगों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया था कि 330 रुपए सालाना प्रीमियम (वर्तमान में 436 रू) का भुगतान करना होता है जिसके बाद 2 लाख रूपये का जीवन बीमा प्रदान किया जायेगा। यह गरीब परिवार के लिए अच्छी योजना है। सहमति उपरांत सक्रिय महिला की मदद से उनका फार्म भरकर बैंक में जमा करवाने में सहायता किये थे।
    मृतक के उत्तराधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हम जैसे गरीब परिवार के लिए एक अच्छी योजना है। केंद्र सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद है जिन्होंने हम जैसे सामान्य लोगों के लिए कम राशि में बीमा योजना की शुरुआत की है।

विकासखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक संपन्न

बीजापुर, फरवरी 2024- जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार के निर्देशों के बाद जनपद पंचायत बीजापुर  के सभाकक्ष में  विकासखण्ड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंकों में स्व सहायता समूह लंबित प्रकरण सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।
   मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर श्री गीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता एवम लीड बैंक अधिकारी कृष्ण लाल की उपस्थिति में बैंको में लंबित समूह के क्रेडिट लिंकेज प्रकरणों पर अविलंब कार्यवाही करने, बैंको में लंबित समूह एवं ग्राम संगठन के बचत खाता खोलने, समूह के एनपीए खातों, समूह के दोहरी प्रमाणीकरण, समूह के बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री  सुरक्षा बीमा योजना, जिन बैंको में समूह के 30 से अधिक खाते है इनमे बैंक मित्र नियुक्त करने के संबंध, समूह के अन्तव्यवशाही ऋण प्रकरणों के संबंधों में चर्चा कर निर्देशित किया गया। मनरेगा योजना अंतर्गत आधार सीडिंग बढ़ाने पर भी चर्चा किया गया।
बैठक में विकासखंड अंतर्गत आने वाले बैंकों के शाखा प्रबंधक के अलावा जनपद स्तर के योजनाओं के शाखा प्रमुख उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *