जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम सुकमा में होगा कार्यक्रम का आयोजन
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्था के लिया जायजासुकमा, 23 फरवरी 2024/ विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ का कार्यक्रम 24 फरवरी को आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात करेंगे। यह कार्यक्रम पीएम संवाद के रूप में आयोजित होगा। सुकमा जिले में यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम सुकमा में आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रम की व्यवस्था और इसे सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है।
कलेक्टर श्री हरिस.एस और जिला पंचायत सीईओ श्री लक्ष्मण तिवारी ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया और कार्यक्रम को सफल बनाने तथा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। पूर्व में भी कलेक्टर ने इस संबंध में समस्त जिला अधिकारियों की बैठक लेकर, हर विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस कार्यक्रम में राजस्व, खाद्य, कृषि, स्वास्थ्य, पशुधन विकास विभाग, ट्राइबल विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारी बैंक के द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। संकल्प शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनसाधारण को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु स्टॉल भी लगाया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में आयुष्मान कार्ड प्रदाय, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना इत्यादि से लाभान्वित करने के लिए पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र प्रतिपूरित कराया जायेगा।