गौरेला पेंड्रा मरवाही, 26 फरवरी 2024/ कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक आगामी 5 मार्च को कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में सबेरे 11.30 बजे आयोजित की गई है। बैठक में मरवाही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची, कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव, अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर श्री अरुण सिंह चौहान, अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला सुश्री ममता पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत पेंड्रा श्रीमती आशा बबलु मरावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर, अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा श्री राकेश जालान, प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठन के सदस्य श्रीमती कौशल्या ओटावी, अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधि श्री पवन सिंह नागेश, अनुसूचित जाति के प्रतिनिधि श्री नवल लहरे एवं महिला प्रतिनिधि श्रीमती श्वेता मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने संबंधित विभाग प्रमुखों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने कहा है।
दिशा समिति की बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (सभी के लिए मकान शहरी), प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, राष्ट्रीय जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजीटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रूर्बन एवं अर्बन मिशन, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास और वृद्धि योजना, अटल मिशन रिजूवेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन, स्मार्ट सिटि मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे मिल स्कीम की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में पीएम उज्जवला, पीएम कौशल विकास, डिजीटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम, टेलीकॉम, रेलवेज, हाइवेज, वाटरवेज, माइन्स, पीएम खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, एकीकृत उर्जा विकास, नॉन लेप्सेबल सेन्ट्रल पूल ऑफ रिसोर्स स्कीम, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, स्वाइल हेल्थ कार्ड, ई-राष्ट्रीय कृषि विपणन, पीएम कृषि सिंचाई योजना, सरफेस माइनर एरिगेशन, मरम्मत पुर्ननिर्माण एवे पुनः संग्रहण, पीएम आदर्श ग्राम योजना, पीएम रोजगार उत्तपत्ति, सुगम्य भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और खाद्य सुरक्षा योजना समीक्षा की जाएगी।