छत्तीसगढ़

आयुष विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का जिले में बेहतर क्रियान्वयन करें – कलेक्टर

तीनों विकासखण्ड में बनेगा एक-एक मॉडल आयुर्वेद औषधालय मुंगेली 28 फरवरी 2024//  कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयुष विभाग के अधिकारियों और चिकित्सकों की बैठक ली। उन्होंने आयुष विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जिले में बेहतर क्रियान्वयन करने और अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सक आयुर्वेद औषधालय में समय पर उपस्थित होकर मरीजों का संवेदनशीलता के साथ ईलाज करें। सभी चिकित्सक अपनी जिम्मेदारी को गंभीरतापूर्वक समझें और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में लोगों का विश्वास बढ़े, इसके लिए बेहतर से बेहतर कार्य करें।                  कलेक्टर ने तीनों विकासखण्ड अंतर्गत एक-एक आयुर्वेद औषधालय को मॉडल औषधालय के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मॉडल आयुर्वेद औषधालय में मरीजों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलना चाहिए। कलेक्टर ने आयुष मिशन अंतर्गत संचालित उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग एवं कैंसर रोगियों का पंजीयन, उपचार एवं औषधि के लिए संचालित एनपीसीडीएस कार्यक्रम, आयुष पद्धति द्वारा विभिन्न प्रकार के जोड़ों के दर्द के उपचार के लिए संचालित आस्टियोआर्थराइटिस कार्यक्रम, नवीन दंपत्तियों को उत्तम संतति प्राप्ति हेतु आवश्यक आहार एवं गर्भणियों की नियमित रूप से जांच और उपचार हेतु संचालित सुप्रजा कार्यक्रम सहित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस अवसर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय और नोडल अधिकारी डॉ.पुर्णेश साहू सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *