सुकमा जिले के माओवाद प्रभावित क्षेत्र पुवर्ती, सिलगेर और टेकलगुड़ा के ग्रामीण पहली बार पहुँचे राजधानी
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से गांव में पानी, बिजली, अस्पताल जैसी सुविधाएं मांगी
ग्रामीणों ने पहली बार देखी पुरख़ौती मुक्तांगन, छत्तीसगढ़ विधानसभा, अम्बुजा मॉल एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान केंद्र
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के न्यौता पर पहुंचे ग्रामीणों ने विधानसभा भ्रमण कर सदन की कार्यवाही देखकर गदगद हुए
रायपुर, 28 फरवरी 2024- उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के न्यौता पर छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित सुकमा जिले के सिलगेर, टेकलगुड़ा और पुवर्ती गांवों के 47 युवक युवती आजादी के 75 साल बाद अपने गांव से पहली बार बाहर निकले हैं। राजधानी रायपुर पहुंचे इन युवाओं ने आज विधानसभा का भ्रमण किया और इस दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप और वित्तमंत्री श्री ओ.पी. चौधरी से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने युवाओं से चर्चा करते हुए कहा कि युवा अगर चाहेंगे तो अपने गांव में अमन-चैन और विकास ला सकते हैं। युवा शक्ति राष्ट्र की ताकत हैं। मुख्यमंत्री ने इन युवाओं से उनके गांव के बारे में जानकारी ली। युवाओं ने बताया कि गांव में बोर नहीं है, बिजली नहीं है, उन्हें पट्टा चाहिए। गांव में अस्पताल और आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की जरूरत है। हम चाहते है कि हमारे खेत में बोर से सिंचाई के लिए पानी मिले। मुख्यमंत्री ने इन युवाओं को आश्वस्त किया कि उन्हें घर, पक्की सड़क, बिजली, पेयजल, राशन, दवाई जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य सरकार और केंद्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाए। हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ को विकसित और समृद्ध राज्य बनाना है।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना और उनके गांव के विकास के सम्बंध में बातचीत की। मुख्यमंत्री श्री साय ने नियद नेल्लानार योजना के संबंध में कहा कि इन गांवों के तेजी से आर्थिक विकास के लिए यह योजना तैयार की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन गांवों के निकट 14 नये कैंप खोले गये हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था हो और ग्रामीणों को शासन की 32 व्यक्तिमूलक योजनाओं के सेचुरेशन के साथ लाभ दिया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गांवों के निकट 14 नये कैंप खोले गये हैं। वहां 5 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों को विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए लागू की गई पीएम जनमन योजना के हितग्राहियों को मिलने वाली सुविधाएं जैसे ही सुविधाएं दी जाएंगी।
विधानसभा सदस्यों ने मेज थपथपा कर दर्शक दीर्घा में उपस्थित ग्रामीणों का किया स्वागत
दर्शक दीर्घा में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के साथ माओवाद प्रभावित इन गांवों के युवाओं ने सदन की कार्रवाई का अवलोकन किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उनकी उपस्थिति की सूचना देते हुए कहा कि ये ऐसी जगह से निकल कर पहली बार विधानसभा देखने आए हैं। ऐसे सुनते ही सभी सदस्यों ने मेज थपथपा कर दर्शक दीर्घा में उपस्थित ग्रामीणों का स्वागत किया।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों के साथ किया स्वल्पाहार
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निमंत्रण पर पहुंचे माओवाद प्रभावित सुकमा जिले के ग्रामीण जब रायपुर पहुचे तब उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने अतिथि देवो भवः का पालन करते हुए अपने अतिथियों का स्वागत किया और आज के भ्रमण कार्यक्रम के बारे में पूछा। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के साथ सुबह का स्वल्पाहार भी किया। रायपुर पहुंचकर ग्रामीणों ने कहा यह सब सपना जैसा है। जब ग्रामीण विधानसभा पहुँचे तब उपमुख्यमंत्री ने गेट पर खड़े होकर उनका स्वागत किया और हाथ पकड़कर अपने साथ पूरे विधानसभा भवन का भ्रमण कराया। इन ग्रामीणों ने पहली बार उपमुख्यमंत्री के साथ बैठकर विधानसभा सदन की कार्यवाही देखी।
सुकमा से आये ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेन्टर पहुंचकर ऑडिटोरियम, फन साइंस गैलरी, तारामंडल, 3डी गैलरी, साइंस फॉरेस्ट पुल को भी देखा। साइंस सेंटर में दिनभर की गतिविधियों भ्रमण का अपना वीडियो देखकर व आश्चर्यचकित हो गए वह उन्होंने बड़ी खुशी व्यक्त की।
अम्बुजा माल में ग्रामीणों ने भ्रमण कर खरीदारी की। ग्रामीण मॉल में सेल्फी भी ली। कल सुबह ग्रामीण एयरपोर्ट और जंगल सफारी का भ्रमण करेंगे।






