दिव्यांगों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश बलौदाबाजार 29 फरवरी 2024/ नवपदस्थ कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने गुरुवार को पदभ्रर ग्रहण करने के उपरांत संयुक्त जिला कार्यालय भवन में संचालित विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने उप संचालक समाज कल्याण कार्यलय एवं कृत्रिम अंग निर्माण कक्ष का निरीक्षण करते हुए उप संचालक समाज कल्याण को जिले के दिव्यांगों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उप संचालक समाज कल्याण श्री अरविंद गेडाम ने बताया कि वर्तमान में एक दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्राइसिकल मरम्मत कार्य का प्रशिक्षण देकर मिस्त्री के रूप में रखा गया है जिसे मासिक पारिश्रमिक का भुगतान किया जा रहा है। कलेक्टर श्री चौहान ने राजस्व विभाग अंतर्गत भू अभिलेख, वित्त शाखा, अनुवाद शाखा, नाजरात शाखा ,पुराना अभिलेख शाखा आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, सहायक कलेक्टर सुश्री नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर श्री व्हीसी एक्का सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
