गौरेला पेंड्रा मरवाही, फरवरी 2024/ जिला चिकित्सालय परिसर में नव निर्मित कैंटीन के संचालन हेतु महिला स्व सहायता समूहों से अब 5 मार्च दोपहर 2 बजे तक आवेदन पत्र (रूचि की अभिव्यक्ति) आमंत्रित की गई है। इच्छुक समूह सील बंद लिफाफे में रजिस्टर्ड डाक से, स्पीड पोस्ट के माध्यम से या सीधे कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं। कैंटीन संचालन हेतु पहले आवेदन प्राप्त करने की तिथि 29 फरवरी अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित था।
अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे ने बताया कि कैंटीन संचालन हेतु निर्धारित न्यूनतम राशि 3000 रुपए को संशेधित करते हुए अब 5000 रूपय किया गया हैं। रूचि की अभिव्यक्ति 5 मार्च को ही शाम 4 बजे खोला जाएगा। नियम एवं शर्त तथा विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में कार्यालय से तथा जिले के विभागीय वेबसाईट gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।